100000 नहीं ?400000 होना चाहिए अनुग्रह राशि – युवा कांग्रेस ने दूसरे दिन भी धरना दिया

करोना काल की दूसरी लहर के दौरान मृत व्यक्तियों के परिवारजनों को आपदा राहत कोष से 400000 प्रति परिवार दिए जाने का नियम निश्चित है, जिसको मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मात्र 100000 की घोषणा कर दी गई थी

100000 नहीं ?400000 होना चाहिए अनुग्रह राशि – युवा कांग्रेस ने दूसरे दिन भी धरना दिया

    KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्यप्रदेश 

देवास । युवा कांग्रेस देवास विधानसभा अध्यक्ष दिग्विजय सिंह झाला के नेतृत्व में तीन दिवसीय धरना प्रतिदिन 1 घंटे तक दिया जाएगा। झाला ने बताया की करोना काल की दूसरी लहर के दौरान मृत व्यक्तियों के परिवारजनों को आपदा राहत कोष से 400000 प्रति परिवार दिए जाने का नियम निश्चित है, जिसको मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मात्र 100000 की घोषणा कर दी गई थी, वह घोषणा बस घोषणा ही रह गई। उसी प्रकार परिवार के मुखिया जो कि एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति होता है उनके देहांत के पश्चात उन परिवारों को भी निराश्रित की श्रेणी में लिया जावे ताकि उन का भरण पोषण सही तरीके से किया जा सके। उसी प्रकार की गई घोषणा जिसमें गरीबों को पात्रता पर्ची के माध्यम से राशन दिया जाना निश्चित हुआ था उस योजना के फार्म घर घर से भरवा लिए गए हैं परंतु आज तक योजना के अंतर्गत राशन किसी भी हितग्राही को नहीं दिया गया है एवं अभी तक सभी परिवार इन दोनों योजनाओं अनुग्रह राशि एवं पात्रता पर्ची के लिए भटक रहे हैं। युवा कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को मात्र घोषणा वीर बताते हुए जल्द से जल्द दोनों घोषणाओं का क्रियान्वयन करने के लिए धरना दिया गया। यदि क्रियान्वयन जल्द से जल्द नहीं होता है तो युवा कांग्रेसी उग्र आंदोलन करेगी। धरने में मुख्य रूप से पंडित रितेश त्रिपाठी ,प्रदीप चौधरी ,अनिल गोस्वामी ,चंद्रपाल सिंह सोलंकी ,मनोज पवार दीपेश कानूनगो नईम अहमद, विशाल यादव जयराम मालवीय ,संजय रैकवार, अमितेश पांडे तनवीर शेख ,दीपक जाटवा ,अनस शेख, विशाल भाटिया रितेश सांगते विजय सिंह चौहान ,मनीष जोशी शुभम धोटे ,दीपक शर्मा ,मयूर सिंह राजपूत प्रशांत पांडे, आकाश चौहान रंजीत आदमने मैंने आदि उपस्थित थे।