जिला- सुल्तानपुर हुआ अत्याधुनिक मशीनों से लैश, अब मरीजों को हुई आरटीपीसीआर की जांच में आसानी।

जनपद सुल्तानपुर को मिली बी.एस.एल-2 की सौगात।

जिला- सुल्तानपुर हुआ अत्याधुनिक मशीनों से लैश, अब मरीजों को हुई आरटीपीसीआर की जांच में आसानी।

KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश। 

सुलतानपुर- रविवार का दिन जनपद के लिए महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक दिन के रूप में जाना जाएगा,उत्तर प्रदेश सरकार ने  जनपद सुलतानपुर को एक ऐसी सौगात दिया है, जिससे अब कोरोना जैसे- वायरस की पुष्टि मात्र 24 घंटे में मिलेगी, पूर्व में कोरोना वायरस का सैम्पल लखनऊ भेजा जाता था, जिसकी रिपोर्ट दो से तीन दिन बाद मिलने के कारण मरीजों का इलाज काफी विलंब से शुरू हो पाता था, परंतु अब आरटीपीसीआर की रिपोर्ट लखनऊ से नही बल्कि जनपद से ही 24 घंटे में उपलब्ध हो जाएगी, और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का समय से इलाज प्रारंभ हो सकेगा। बताते चले की प्रदेश सरकार ने यूपी के 15 जनपदों को बीसएल-2 लैब की सौगात देने का काम किया है, उन पंद्रह जिलों में सुलतानपुर भी शामिल हैं। रविवार को मुख्यमंत्री उप्र योगी आदित्यनाथ के द्वारा सभी जनपदों का विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शुभारंभ किया गया, शुभारंभ के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.डीके त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एससी कौशल, नोडल अधिकारी डाॅ.एसके पांडेय, डाॅ.आदित्य दूबे, नाॅन मेडिकल सांइटिस्ट डाॅ.मनोज द्विवेदी, विवेक कुमार जायसवाल, स्वास्थ्य विभाग के सिविल इंजीनियर बी.एन.यादव, लैब टेक्निशियन विवेक यादव, अंकित श्रीवास्तव, पिंकी मिश्रा, कम्प्यूटर ऑपरेटर पूजा,रंजीत जायसवाल, जय पांडेय सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे, बताते चले की बीसएल-2 लैब शहर के वार्ड नंबर-1 करौदिंया स्थित एमनएम सेंटर में स्थापित की गई है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.डीके त्रिपाठी ने बताया की अब रक्त नमूना चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ या बलरामपुर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगा, आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट समय से उपलब्ध हो जाएगी, जिससे मरीजों का इलाज भी समय से संभव होगा। सूत्रों की माने तो अतिशीघ्र बीसएल-2 लैब में जीका वायरस और डीएनए टेस्ट की भी संभावना है। मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ. एससी कौशल ने कहाकि जनपद के लिए बीसएल-2 लैब बहुत बड़ी उपलब्धि है, अब जांच रिपोर्ट को लेकर इंतजार नही करना पड़ेगा।