जिला मुख्यालय बना हाट स्पाट

जिला मुख्यालय बना हाट स्पाट

पुलिस थाना को बनाया गया कंटेनमेंट जोन।

जिला मुख्यालय में सामने आ रहे सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज

कौशल सोनी, केटीजी समाचार

कांकेर। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। जिससे सबसे अधिक मरीज कांकेर शहर में ही मिल रहे हैं। जिसके चलते जिला मुख्यालय हाट स्पाट बनता नजर आ रहा है। शहर के विभिन्न मोहल्लों में रोजना बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। शासकीय विभाग के कर्मचारी हों या निजी स्कूल के शिक्षक, चिकित्सक हो या पुलिस अधिकारी सभी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। कांकेर शहर में तेजी से कोरोना संक्रमण अपने पैर पसार रहा है। शनिवार को जिले में 24 घंटे में सौ से अधिक नए कोरोना के मरीज मिले हैं। जिसमें सबसे अधिक कांकेर ब्लाक में 73 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिसमें 43 मरीज कांकेर शहर के विभिन्न वार्डों के हैं। नए संक्रमितों में बैंककर्मी, पुलिसकर्मी, स्वास्थकर्मी शामिल हैं। जिसमें आदर्शन में दो, बरदेभाटा में आठ, सिविल लाइन में दो, एकता नगर में एक, जीएनएम कालेज में एक, जिला अस्पताल में एक, राजापारा में एक, श्रीराम नगर में एक, भारतीय स्टेट बैंक में दो, शीतलापारा में एक, सिंगारभाट में दो, सुभाष वार्ड में दो, पुलिस थाना कांकेर में दो, उदय नगर में तीन, पीडब्ल्यूडी कार्यालय में दो, माहुरबंदपारा में एक, समता नगर में तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पुलिस थाना कांकेर में दो पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस थाना को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। इससे पहले भी मिले संक्रमित मरीजों में कांकेर शहर में मरीज लगातार सामने आते रहे हैं। जिसके चलते शहर हाट स्पाट बनता जा रहा है। प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों को सावधानी बरतने और कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दे रही है। लेकिन इसके बाद भी लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। संक्रमण बढ़ने के बाद भी सार्वजनिक जगहों पर शारीरिक दूरी के नियम की अवहेलना करते लोग नजर आते हैं। लोगों की यह लापरवाही ही कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी का कारण है। जिला मुख्यालय के अलावा अंतागढ़ में 17, भानुप्रतापपुर में 12, चारामा में सात, दुर्गूकोंदल में चार, नरहरपुर में छह कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ जिले में कुल 131 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 372 हो गई है।

आंगनबाड़ी व स्कूल हुए बंद

कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों व पहली से आठवीं तक की कक्षाओं को बंद कर दिया गया है। जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। बंद किये गए स्कूली कक्षाआें की पढ़ाई आनलाइन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरी ओर उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के बाद कालेज में विद्यार्थियों की भौतिक रूप से उपस्थित होने को प्रतिबंधित कर दिया है और सभी कक्षाओं के आनलाइन संचालन का आदेश दिया है।

कार्रवाई भी हुई शुरू

कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही प्रशासन सख्त नजर आ रही है और सार्वजनिक स्थानों का पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य किये जाने के बाद भी लोग नियमों का पालन न करने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही है। सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश भी दिये गए हैं।