कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला अस्पताल मे तैयारी

तीसरी लहर में बच्चाें काे संक्रमण से बचाने स्वास्थ्य विभाग ने की 33 प्रकार की मेडिकल सामग्री की डिमांड

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला अस्पताल मे तैयारी
अस्पताल मे बच्चों के वार्ड मे काम करते कर्मचारी

  KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

 कोरोना की दूसरी भयावह लहर से सबक लेते हुए  जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में तीसरी लहर की तैयारियां तेज कर दी है। वैज्ञानिकाें की चेतावनी है कि तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चे चपेट में आएंगे, इसलिए अस्पताल में 40 बेड के आईसीयू का काम अब अंतिम चरण में चल रहा है। लाइट फिटिंग के बाद काम पूरा हाे जाएगा। साथ ही जिला अस्पताल प्रबंधन ने लहर से लड़ने के लिए 33 प्रकार की सामग्री का पत्र कुछ दिनाें पहले भाेपाल भेजा है। सिविल सर्जन डाॅ. विजयसिंह ने बताया, हमारी करीब-करीब तीसरी लहर की तैयारियां पूर्ण हाेने वाली है। 33 प्रकार की सामग्री की डिमांड की थी, उसमें से कुछ सामग्री भाेपाल से आ चुकी हैं। आने वाले एक सप्ताह में सारी सामग्री अस्पताल में आ जाएगी। तीसरी लहर में बच्चाें के ज्यादा संक्रमित हाेने की सूचना के बाद से अस्पताल में व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़े इसलिए बच्चाें के लिए एक ऑक्सीजन प्लांट ताे तैयार हाे चुका है। दूसरे प्लांट का बेस तैयार है, उसकी मशीनाें का इंतजार किया जा रहा है। संभवत: इस माह में मशीनें आकर फिट हाे जाएंगी। केरल, महाराष्ट्र में बढ़ने लगी मरीजाें की संख्या

डाॅ. सिंह ने बताया, इस समय सबसे ज्यादा मरीजाें की संख्या केरल में बढ़ रही है। तीसरी लहर का खतरा आसपास के राज्याें में भी देखने काे मिल रहा है। दिल्ली और महाराष्ट्र में भी मरीजाें की संख्या में इजाफा हाेने लगा है। हमारे प्रदेश से महाराष्ट्र जुड़ा हाेने से हमें भी तीसरी लहर से लड़ने के लिए सावधान हाेना पड़ेगा।