सावन माह के मद्देनजर पलामू उपायुक्त ने सभी इंसीडेंट कमांडर को दिए विशेष दिशा-निर्देश

सावन माह के मद्देनजर पलामू उपायुक्त ने सभी इंसीडेंट कमांडर को दिए विशेष दिशा-निर्देश
पलामू उपायुक्त

KTG समाचार-मुकेश कुमार श्रीवास्तव डाल्टनगंज पलामू (झारखण्ड)

पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने जिले के सभी इंसीडेंट कमांडर सह प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सावन माह के मद्देनजर विशेष दिशा निर्देश दिए हैं।उन्होंने सभी इंसीडेंट कमांडर को  उनके संबंधित क्षेत्र अंतर्गत सभी धार्मिक स्थलों में किसी भी तरह का भीड़ एकत्रित ना होने देने का निर्देश दिया है।इसके अलावा उन्होंने श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं होने देने की बात कही है।उन्होंने हर हाल में समाजिक दूरी बनाये रखने का निर्देश दिया है।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उनके क्षेत्र के धार्मिक स्थलों का निरीक्षण करने एवं वहां के पुजारियों को यह निर्देशित करने को कहा है कि वह किसी भी तरह से कोई श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं होने देंगे।उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को धार्मिक संगठनों के साथ बैठक करने एवं सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के प्रति व्यापक जागरूकता करने की बात कही है ताकि अनावश्यक रूप से पूजा स्थलों या मंदिरों पर भीड़ -भाड़ न लगे।

उन्होंने धार्मिक क्षेत्र के आसपास वाले क्षेत्र में लाउडस्पीकर के द्वारा घर पर ही पूजा करने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही है।
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्व से ही तैयारी करने का निर्देश दिया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले श्रद्धालुओं/ व्यक्तियों/ पुजारियों/ धार्मिक संस्थानों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के तहत एवं भारतीय दंड संहिता 1860 के सेक्शन 188 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।