क्रेशर में फंसी महिला की  मौत दूसरी घायल

छत्तरपुर के डाली गांव का है मामला

क्रेशर में फंसी महिला की  मौत दूसरी घायल

KTG समाचार निखिल सिन्हा पलामू झारखंड

पलामू जिले के छतरपुर थाना अंतर्गत डाली गांव में सोमवार की सुबह करीब छह बजे क्रशर प्लांट में काम कर रही महिला की क्रेशर के पट्टे में फंसने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एन एच 98 से लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित डाली गांव के क्रशर प्लांट में महिला दिलवा कुंवर  (उम्र 38 वर्ष) पति स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई तथा दूसरी महिला राजपतिया देवी (उम्र करीब 40 वर्ष) पति बिहारी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब छह बजे के आसपास क्रेशर में पत्थर डालने के दौरान दोनों महिलाएं पट्टे के चपेट में आ गई। जिससे दिलवा कुंवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा राजपतिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गई,जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर भेजा गया। यहां से स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेदनीनगर भेज दिया गय। मृतका दिलवा कुंवर के पति सुरेंद्र सिंह की मृत्यु भी संदेहास्पद स्थिति में 5 वर्ष पूर्व हो गई थी। दिलवा कुंवर की एक लड़की तथा एक लड़का है जिस का भरण पोषण सिर्फ उसी के भरोसे था, इस स्थिति में दोनों बच्चों का भविष्य अधर में चला गया।

घटना के बाद क्रेशर के मुंशी तथा संचालन कार्य में लगे सभी लोग घटना के बाद वहां से निकल गए। बताया जा रहा है कि क्रेशर संचालन संयुक्त रूप से राजू जयसवाल और बबलू गुप्ता कर रहे थे।

घटना की सूचना पाकर छत्तरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और बताया कि असुरक्षित तरीके से क्रेशर का संचालन करना गैर कानूनी है, जिससे जान का खतरा बना रहता है। मामले की उचित जांच कर करवाई की जाएगी।वही मौके पर मौजूद छत्तरपुर अंचल अधिकारी मोदस्सर नजर मंसूर ने कहा कि सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाएं तत्काल रूप में मृतिका के परिजनों को दी जाएंगी तथा क्रेशर का जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों और क्रेशर संचालक प्रतिनिधि  निरंजन जायसवाल के साथ मुआवजे को लेकर बातचीत चल रही थी। घटनास्थल पर छतरपुर अंचल पुलिस अधिकारी वीर सिंह मुंडा सहायक अवर निरीक्षक गौतम कुमार, नसीमुद्दीन खान सहित कई लोग मौजूद थे।