पलामू उपायुक्त शशी रंजन ने राजस्व संग्रहण को लेकर की बैठक।
KTG समाचार-मुकेश कुमार श्रीवास्तव डाल्टनगंज पलामू (झारखण्ड)
पलामू उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने बुधवार को राजस्व संग्रहण एवं भूमि सुधार से संबंधित बैठक की।समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में राजस्व से जुड़े सभी विभागों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि अभी कोरोना के संक्रमण में गिरावट आयी है ऐसे में अधिक से अधिक राजस्व की वसूली करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विभागों के राजस्व वसूलने के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।ऐसे में संबंधित अधिकारी अपने अपने राजस्व वसूलने के लिए किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।समीक्षा के दौरान पाया गया कि अभी अधिकांश विभागों को लक्ष्य का निर्धारण नहीं किया गया है।
बैठक में डीसी ने कहा कि एनजीटी द्वारा नदी से बालू उठाव पर 10 जून से 15 अक्टूबर तक रोक लगायी गयी है ऐसे में जिले में कहीं भी बालू की अवैध उठाव न हो इसका विशेष ख्याल रखने की बात कही। पलामू उपायुक्त ने सभी सीओ से जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए उसमें ज़मीन संबंधित सभी समस्या का जल्द निराकरण करने की बात कही इसके लिए उन्होंने सभी सीओ को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए योजनाओं को पूर्ण करने की बात कही।
इसके अलावा उन्होंने दाखिल खारिज के लंबित मामलों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।अंचलाधिकारियों को कहा कि जितने भी केस आते हैं ससमय उसका निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
बैठक में इनकी रही मौजूदगी
बैठक में उपायुक्त शशि रंजन के अलावा सहायक समाहर्ता आशीष अग्रवाल,हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण,छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद गुप्ता,भूमि सुधार उप समाहर्ता अमित प्रकाश,जिला खनन पदाधिकारी,सभी अंचल अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।