आमजन को नये वैरिएंट की भयावता के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु पुलिस द्वारा रोड मार्च निकाला

नगर मीरा मार्केट तीन बत्ती दादाबाडी छोटा चौराहा रोटरी तिराहा सीएडी सर्किल होते हुए रात्रि 08.10 बजे ट्रेफिक कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ

आमजन को नये वैरिएंट की भयावता के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु पुलिस द्वारा रोड मार्च निकाला
कोटा राजस्थान

आमजन को नये वैरिएंट की भयावता के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु पुलिस द्वारा रोड मार्च निकाला

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

कोटा राजस्थान कोटा शहर पुलिस द्वारा कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए आमजन को जागरूक करने हेतु सम्पूर्ण कोटा शहर में निकाला रोड मार्च अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे कोविड के नए वैरिएंट Omicron के बढ़ते प्रसार को रोकने हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन अतिरिक्त सतर्क सावधान जन अनुशासन दिशा निर्देश की कोटा शहर में सख्ती से पालना एवं आमजन को नये वैरिएंट की भयावता के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु कोटा शहर पुलिस द्वारा रोड मार्च निकाला गया । यह रोड़ मार्च मल्टीपरपज गुमानपुरा से रवाना होकर गुमानपुरा पैट्रोल पम्प ज्वाला तोप तिराहा सरोवर टॉकिज नयापुरा अदालत चौराहा बजरिया अण्टाघर कोटडी तिराहा एरोड्राम चौराहा विज्ञान नगर बृजवासी मिष्ठान कॉमर्स कॉलेज तलवण्डी महावीर नगर प्रथम घटोत्कच्छ चौराहा महावीर नगर द्वितीय संतोषी नगर मीरा मार्केट तीन बत्ती दादाबाडी छोटा चौराहा रोटरी तिराहा सीएडी सर्किल होते हुए रात्रि 08.10 बजे ट्रेफिक कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ।