कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार का सख्त कदम
करोना महामारी ने हिंदुस्तान में की तबाही
कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार का सख्त कदम
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 41,506 नये मामले आये । इस दौरान 41,526 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई वहीं 895 लोगों की मौत हो गई । जहाँ तक देश में एक्टिव मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 4,54,118 है । अब तक 2,99,75,064 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं । वहीं 4,08,040 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं