10 लाख वैक्सीन की जिले में बड़ी चुनौती

31 दिसम्बर तक पूरा करना है कि पहली डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य

10 लाख वैक्सीन की जिले में बड़ी चुनौती
अलवर राजस्थान

10 लाख वैक्सीन की जिले में बड़ी चुनौती

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से बढ़ गया है । एक सप्ताह की राहत के बाद जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले । जिससे चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ गई । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं. ओपी मीना ने बताया कि फिर से तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज आ गए । कोरोना का खतरा कभी कम तो कभी ज्यादा नजर आ रहा है । ऐसे में सर्दी के मौसम में संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है । उल्लेखनीय है कि अलवर जिले में अब तक 59 हजार 817 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं । जिनमें से 381 मरीजों की मौत हो चुकी है तथा 59 हजार 502 मरीज रिकवर हो चुके हैं । वहीं अलवर जिले में फिलहाल 08 कोरोना एक्टिव केस हैं ।