सात घंटे बाद भी नहीं लगी वेक्सीन तो लोगो का गुस्सा फूटा

सुबह सात बजे से लगे लाइन मे पर दो बजे तक भी नंबर नहीं आया ओर वेक्सीन खत्म होने पर लोगो का गुस्सा फुट पड़ा

सात घंटे बाद भी नहीं लगी वेक्सीन तो लोगो का गुस्सा फूटा
घंटो से लाइन मे खडे होकर अपने नंबर का इंतजार करते लोग

   KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश 

देवास के मल्हार स्मृति भवन के परिसर में महिलाओं और पुरूषों की भीड़ गुस्से में खड़ी है। बुजुर्ग और महिलाएं गुस्से में चिल्लाकर कह रहे है कि सुबह 7 बजे से लाइन में लगे हैं। अब आकर स्टाफ कह रहा हैं कि वैक्सीन खत्म हो गई। कोई लाइन में छह घंटे से खड़ा है तो कोई सात घंटे से वैक्सीन लगने के इंतजार में बैठा रहा। आखिरी में आकर कहा जा रहा है कि वैक्सीन खत्म हो गई हैं। अब तीन जुलाई को आना है। जैसे ही वैक्सीन खत्म होने की सूचना लोगों को दी गई तो उन्होने भड़कते हुए इस तरह का गुस्सा वैक्सीनेसन की टीम के सदस्य पर उतारा। वैक्सीन लगवाने आए लोगों ने कहा कि टोकन भी नहीं दिया गया। सुबह से आकर लाइन में लगे हैं। पहचान वालों को दूसरे गेट से एंट्री देकर वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है। पहले बता देते कि वैक्सीन कम तो हमारा समय खराब नहीं होता ऐसे ही हंगामे और लोगों के गुस्से से भरे हालात शहर के सभी सेंटरों पर रहे। दोपहर में ही कई सेंटरों पर वैक्सीन खत्म हो गई। जिसको लेकर लोगों ने विवाद किया और स्टाफ के साथ उनकी बहस भी हुई। कई लोग पुलिस की समझाइस के बाद माने। गुरुवार को शहर सहित जिले में 114 सत्रों पर वैक्सीनेशन की प्लानिंग की गई थी। जिसमें 25 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्‌य रखा गया था, लेकिन करीब सभी सत्रों पर करीब 40 हजार से ज्यादा की संख्या में लोग पहुंचे। कई लोग लाइन देखकर लौट गए। कई लोग इंतजार में बैठे रहे, लेकिन वैक्सीन खत्म हुई निराश होकर घर गए। शहर मल्हार स्मृति भवन के केंद्र में करीब 400 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्‌य रखा गया था, लेकिन दोपहर 2.30 बजे ही वैक्सीन खत्म हो गई। करीब दो सौ लोग बिना वैक्सीन के लौट गए। ऐसे ही हालत शहर के सभी सेंटरों पर थे। जहां वैक्सीन खत्म होने के बाद लोग निराश होकर घर लौटने को मजबूर हुए। सभी सेंटरों पर वैक्सीन खत्म होने पर हंगामा किया।

सुबह 8 बजे आए, धूप में बैठे, अचानक कह रहे वैक्सीन खत्म

पवित्राबाई, रमेश यादव, राधा कौशल, धापूबाई, देवेंद्र वर्मा, प्रभाकर पाटील, मनीषा पाटील ने बताया कि सुबह 8 बजे से ही सेंटर पर पहुंच गए थे। धूप में लाइन में लगे रहे। दोपहर में आकर स्टाफ ने कहा कि वैक्सीन खत्म हो गई। पहले बता दे कि वैक्सीन कम है तो हम लाइन में नहीं लगते। इंतजार में कई घंटे खराब कर दिए। अकरम खान ने बताया कि वह हार्ट का मरीज उसे भी घंटों इंतजार के बाद टीका नहीं लग सका। नरेंद्र कुलकर्णी सहित अन्य लोगों ने आरोप भी लगाया कि पहचान वालों को दूसरे गेट बुलाकर वैक्सीन लग रहे हैं। लोगों ने बताया कि आखिरी में बताया कि 50 लोगों के लिए वैक्सीन बची है। उन 50 लोगों में हम भी शामिल थे फिर भी वैक्सीन खत्म हो गई और हमें टीका नहीं लगा। बीच बीच में दूसरे लोगों को भी वैक्सीन लगवाई जा रही थी।

लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता आ रही है। गुरुवार को जिले में 25 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्‌य रखा गया था। हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की टीकाकरण किया जाए। जितनी वैक्सीन मिल रही है उतनी लगा रहे हैं।

-डाक्टर एमपी शर्मा, सीएमएचओ