दो युवा भाइयों ने झोपड़ी में रहने वालों को घर घर जा कर किया सर्वे
दो युवा भाइयों ने झोपड़ी में रहने वालों को घर घर सर्वे कर रजिस्ट्रेशन करवा लगवाया टीका
KTG समाचार महू से अज़हर नूर, एजाज़ खान की रिपोर्ट
महू, 8 जून। हर काम सरकार भरोसे नहीं छोड़ा जाता, आप में राष्ट्रीय सेवा का भाव हो तो कई काम सामंजस्य से हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया गांव कोदरिया के दो भाई प्रद्युम्न और अभिषेक पाटीदार ने।
रामचंद्र सुले मीसाबंदी लोकतंत्र सेनानी के पोते, कॉन्ट्रेकर किशोर पाटीदार सुले के बेटे प्रद्युम्न पाटीदार सुले अभिषेक पाटीदार सुले ने *झोपड़ियों में रहने वालों के घर पहुंच उनकी सूची तैयार कर उन्हें कोविड टीके का महत्व समझाया। फिर उनकी सूची आधार कार्ड लेकर कम्प्यूटर में फीड कर पाथ इंडिया स्थित कॉल सेंटर को भेज सबका रजिस्ट्रेशन करवाया। तद्पश्चात सभी को पाटीदार धर्मशाला में व्यवस्थित तरीके से टीका लगवाया गया। इसकी प्रशंसा एसडीएम, जनपद सीईओ आदि ने भी की।
इस कार्य में मार्गदर्शन और सहयोग दिया इंदौरी लाल केलोत्रा, पारस पाटीदार, किशोर पाटीदार के साथ संतोष पाटिल, सत्यनारायण कादंबरी, सुधीर केलोत्रा, गरिमा सुले, हेमराज केलोत्रा, गणेश सुले ने*।