कोविड गाइडलाइन की पालना नही करने पर 35 लोगों के काटे गए चालान

एएसआई बनवारी लाल वर्मा व उनके साथी कर्मचारियों द्वारा कार्रवाई की गई

कोविड गाइडलाइन की पालना नही करने  पर 35 लोगों के  काटे गए  चालान
एएसआई बनवारी लाल वर्मा द्वारा सौ-सौ रुपये की सभी को रसीद दी गई
कोविड गाइडलाइन की पालना नही करने  पर 35 लोगों के  काटे गए  चालान

कोविड गाइडलाइन की पालना नही करने पर 35 लोगों के काटे गए चालान 

 KTG  समाचार रिपोर्टर नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

 माचाड़ी कस्बे के पाटन चौराहे पर कोरोना महामारी को देखते हुए एएसआई बनवारी लाल वर्मा व उनके साथी कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, सार्वजनिक स्थानों पर थूकना, तथा बिना हेलमेट के बाइक चलाना आदि पर कार्रवाई की गई और 35 लोगों के चालान काटे गए। सभी का चालान काट कर   सौ-सौ रुपये की सभी को रसीद दी गई। उसी दौरान शाम के करीब 7:15PM बजे एक प्रभावशाली व्यक्ति ने  सौ रूपये की रसीद के ऊपर हंगामा खड़ा कर दिया