राजगढ़ पुलिस थाना में कोविड-19 को लेकर सीएलजी की बैठक
मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्ति पर पाँच सौ रूपये तथा सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने पर दो सौ रूपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा
राजगढ़ पुलिस थाना में कोविड-19 को लेकर सीएलजी की बैठक
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ कस्बे के पुलिस थाना परिसर में सीएलजी सदस्य सुरक्षा सखी ग्राम रक्षक एवं पुलिस मित्रों की बैठक कोतवाल विनोद सामरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में ओमिक्रॉन एवं कोरोना गाइडलाईन को लेकर चर्चा की गई। सावरिया ने कोरोना के नये वेरियंट ओमिक्रॉन को देखते हुए मास्क लगाने सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने भीड एकत्रित नही करने एवं हाथों को सेनेटाइजर करने के निर्देश दिए। कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर सत कार्रवाई करने की बात दौहराई। उन्होंने कहां कि मास्क नही लगाने वाले व्यक्ति पर पाँच सौ रूपये तथा सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने पर दो सौ रूपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा। कस्बे गली मौहल्ला गांव में मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने के लिए लोगों को जागरूक करे। बसों में सवारियों को मास्क लगवाकर ही बैठाया जावें। कोविड-19 को देखते हुए लायन्स क्लब भारत विकास परिषद् की ओर से जागरूकता रैली निकालने तथा मास्क वितरित करने का निर्णय बैठक में लिया गया। सामरिया ने बताया कि 31 दिसबर को शराब पीकर गाडी चलाने एवं हुडदंग करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस की अलग से टीम तैयार की गई है। दुकानदार ग्राहकों को समझाकर मास्क लगाकर आने के लिए प्रेरित करे। बैठक में एसआई दयाचंद प्रीति विजय सुमन दीक्षित पदमा गोयल खेमसिंह आर्य संजय राजस्थानी लोकेश रावत प्रदीप महावर रामरतन तांबी अशोक बजाज मोतीवाडा के रामकिशन कुमावत मूनपुर के दशरथ सिंह नया गांव माचाडी के नरेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।