वैक्सीन लगवाने की मांग को लेकर टीकाकरण प्रभारी से मिला प्रतिनिधि मंडल
पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों चिकित्सा विभाग द्वारा ब्राह्मण धर्मशाला व इंडस्ट्रियल एरिया में कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई थी
वैक्सीन लगवाने की मांग को लेकर टीकाकरण प्रभारी से मिला प्रतिनिधि मंडल
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ अलवर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए ब्राह्मण समाज राजगढ़ व इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सदस्यों ने चिकित्सा विभाग के टीकाकरण प्रभारी सुरेंद्र चौधरी से मुलाकात कर दूसरी डोज लगवाने की मांग की। पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों चिकित्सा विभाग द्वारा ब्राह्मण धर्मशाला व इंडस्ट्रियल एरिया में कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई थी। वैक्सीन की दूसरी डोज का समय निकल जाने के बाद भी वैक्सीन नहीं लगाई जा रही हैं जिसके कारण आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। वैक्सीन नहीं लगने से युवा वर्ग अपने आप को चितिंत महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार वैक्सीन को लेकर इतना प्रचार प्रसार कर रही हैं उसके बावजूद चिकित्सा विभाग समय पर वैक्सीन नहीं लगा पा रहा है। जबकि जिले में प्रचुर मात्रा में वैक्सीन लगाई जा रही है। इस पर टीकाकरण प्रभारी सुरेंद्र चौधरी ने मौके पर उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही वैक्सीन लगवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में ब्राह्मण समाज के सचिव प्रदीप शर्मा उधोग संघ के अध्यक्ष गोपेश शर्मा मदनलाल शर्मा कपिल जैमन सुरेश्वर दयाल शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।