जयपुर में 5 बच्चे कोरोना संक्रमित

ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 9 में से 4 लोग निगेटिव हो गए हैं चारों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है

जयपुर में 5 बच्चे कोरोना संक्रमित
जयपुर राजस्थान

जयपुर में 5 बच्चे कोरोना संक्रमित

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

राजस्थान में 38 नए कोविड संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें जयपुर में 18 सीकर में 4 हनुमानगढ़ में 3 अजमेर में 3 झुंझुनू में 3 भरतपुर में 3 बीकानेर में 3 बाड़मेर में 1 पॉजीटिव केस सामने आए हैं राज्य में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 260 हो गई है चिंता की बात यह है कि जयपुर में मिले संक्रमितों में से 5 बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं वहीं राहत की बात यह है कि जयपुर में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 9 में से 4 लोग निगेटिव हो गए हैं चारों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है जयपुर में रविवार को एक ही परिवार के 4 लोगों और उनके रिश्तेदारों समेत कुल 9 लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । जयपुर में कुल 18 संक्रमित मिले 5 संक्रमित बच्चों में से 4 लड़के और 1 लड़की हैं 3 बच्चे अंबाबादी के रहने वाले हैं जिनकी उम्र 14 , 16 और 17 साल है बनिपार्क में 13 साल का बच्चा और सोडाला में 15 साल का बच्चा संक्रमित मिला है सोडाला में 5 अंबाबादी में 3 लालकोठी व तिलक नगर में 2-2 वैशाली नगर बानी पार्क ब्रह्मपुरी चौरा रास्ता और जवाहर नगर में 1-1 मरीज में कोविड संक्रमण पाया गया है जबकि 18 वें कोविड संक्रमित का रिकॉर्ड नहीं मिला है वह जयपुर के बाहर का बताया जा रहा है सभी को आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है ।