15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई

2 लाख 92 हजार 774 बच्चों को कोवैक्सीन लगेंगी राबासीमावि की यशोदा मठपाल ने बताया कि कि केंद्र सरकार की ओर से 3 जनवरी से देशभर में यह अभियान शुरू किया

15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई
राजगढ़ अलवर राजस्थान
15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई
15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई
15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई
15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई

15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

राजगढ़ अलवर जिले में सोमवार का दिन बहुत ही खास रहेगा । पहली बार 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ अलवर जिले में इस आयु वर्ग के 2 लाख 92 हजार 774 बच्चों को कोवैक्सीन लगेंगीं। राबासीमावि की यशोदा मठपाल ने बताया कि कि केंद्र सरकार की ओर से 3 जनवरी से देशभर में यह अभियान शुरू किया है । जिसके तहत इस उम्र के बच्चों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है । उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत राजगढ़ पीजी कॉलेज प्यारेलाल सीनियर सेकेंडरी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व आराधना सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की गई है । यशोदा मठपाल ने बताया कि विद्यालय में करीब 400 छात्राओ का टीकाकरण होना है । जिसमे सोमवार को विद्यालय में 170 डोज आई है।