22 जुलाई गुरूवार को 54 केन्द्रों पर होगा वेक्सीनेशन
22 जुलाई गुरूवार को 54 केन्द्रों पर होगा वेक्सीनेशन
Ktg samachar ujjain. (M.P)
उज्जैन 20 जुलाई। कोरोना वेक्सीनेशन 22 जुलाई गुरूवार को उज्जैन शहर में 54 केन्द्रों पर किया जायेगा। सभी 54 केन्द्रों पर कोविशिल्ड वेक्सीन का फर्स्ट एवं सेकंड डोज लगाया जायेगा। कोविशिल्ड वेक्सीनेशन के लिये प्रीबुकिंग कराना आवश्यक होगी। कोवेक्सीन के लिये भी 6 सेन्टर बनाये गये हैं। इन केन्द्रों पर केवल सेकंड डोज लगाया जायेगा, किन्तु गर्भवती महिलाओं को फर्स्ट व सेकंड डोज दोनों लगेगा। कोवेक्सीन के लिये प्रीबुकिंग की आवश्यकता नहीं होगी। यह जानकारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार द्वारा दी गई।
क्रमांक 2193 एचएस शर्मा/जोशी