कार्यवाही से परेशान होकर ऑटो चालक विधायक के पास पहुंचे
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिलों में चल रहे यात्री ऑटो रिक्शा की लगातार गहन जांच की जाकर नियम विरुद्ध चल रहे ऑटो रिक्शा पर कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही से ऑटो रिक्शा चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कार्यवाही के दौरान ऑटो को जब्त कर बीएनपी थाना एवं औद्योगिक क्षेत्र थाना परिसर में रखा जा रहा है। ऑटो एसोसिएशन के सदस्य व समस्त ऑटो चालक विधायक गायत्री राजे पवार के पास पहुंचे और समस्या से अवगत कराया। श्रीमती पवार ने ऑटो चालको की समस्या का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। उक्त जानकारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल शकील शेख अपना ने दी।