मा0 सदस्य, विधान परिषद, (भा0ज0पा0) सुलतानपुर द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस-2022 का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ।

मा0 सदस्य, विधान परिषद, (भा0ज0पा0) सुलतानपुर द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस-2022 का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश। 

 सुलतानपुर -15 जुलाई/कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मत्रांलय, भारत सरकार, प्रशिक्षण महानिदेशालय, कौशल भवन, करोल बाग, नई दिल्ली एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सुलतानपुर में विश्व युवा कौशल दिवस-2022 का आयोजन हर्षोलास के साथ परिसर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सदस्य, विधान परिषद, (भा0ज0पा0) सुलतानपुर श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह तथा प्रधानाचार्य अरूण कुमार द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तथा प्रशिक्षार्थियो द्वारा लगाये गये स्टालो का निरीक्षण किया गया।

 

 निरीक्षण के समय प्रशिक्षार्थियों के द्वारा तैयार किये गये विभिन्न माडलों पर प्रसन्नता व्यक्त किये तथा उनके कौशल की सराहना की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों द्वारा माॅ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया। कार्यक्रम में अखित भारतीय व्यवसायिक परीक्षा में गत वर्ष विभिन्न व्यवसायों के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रा0औ0प्रशि0 संस्थान, सुलतानपुर, कादीपुर एवं लम्भुआ के कुल 61 प्रशिक्षार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

                  उक्त अवसर पर जनपद सुलतानपुर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में शिशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 15 शिशिक्षुओं को अनुबन्ध-पत्र एवं कौशल विकास उत्तीर्ण 05 प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया तथा जनपद सुलतानपुर में अप्रेन्टिस प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रमुख 08 प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्थान के ब्राण्ड अम्बेस्डर अमित मिश्रा, ग्रुप सर्विस जी0एम0 यूनिक आटो सेल्स, सुलतानपुर को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अमित मिश्रा, ब्राण्ड अम्बेस्डर द्वारा संस्थान के प्रशिक्षणरत प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण में मन लगाकर कार्य करने की आदत विकसित करने हेतु प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में गत वर्षो में भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा किये गये कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्साहित किया गया तथा कौशल विकास के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की सराहना की गयी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यवृत्तियों की मुख्य अतिथि द्वारा प्रशंसा की गयी, जिसके माध्यम से अल्पशिक्षित एवं आर्थिक पिछडे़ वर्गो से नवयुवक एवं नवयुवतियों को विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त होता है, जिससे वह अपने परिवार तथा राष्ट्र के विकास में भी भागीदार होते है।

अन्त में प्रधानाचार्य, अरूण कुमार द्वारा मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए संस्थान के समस्त प्रशिक्षार्थियों को अपने व्यवसाय में पूर्ण लगन एवं मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु उत्साहित किया तथा आई0टी0आई0 चलो अभियान के अन्तर्गत संस्थान में ज्यादा से ज्यादा प्रवेश हो इस हेतु प्रचार-प्रसार हेतु दिशा-निर्देश दिया गया।

                 इस अवसर पर आर0के0 अग्निहोत्री, कार्यदेशक रामकिशोर, कार्यदेशक, एम0पी0सिंह, कार्यदेशक, विनोद कुमार वर्मा, कार्यदेशक, धवल प्रकाश तिवारी, कार्यदेशक, ओंकार नाथ तिवारी, प्रबंधक, कौ0वि0मि0, मीत एसोसिएट प्रा0लि0, रतन दीप मोटर्स, मिश्रा सर्विस सेंटर, कौशल इलेक्ट्रानिक्स तथा साहू इण्डस्ट्रीज के प्र्रतिनिधि तथा रा0औ0प्रशि0संस्थान, सुलतानपुर, कादीपुर एवं लम्भुआ के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।