मेडिकल कॉलेज की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय कमेटी से जुड़े अधिकारियों की बैठक आयोजित की
325 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग सहित हॉस्टल तैयार कराया जाएगा मेडिकल कॉलेज में 100 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा जो यहां रहकर मेडिकल की पढ़ाई करेंगे
मेडिकल कॉलेज की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय कमेटी से जुड़े अधिकारियों की बैठक आयोजित की
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर राजस्थान जेल की जमीन पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय कमेटी से जुड़े अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाँ. सुनील चौहान ने बताया कि पेड़ कटाई की परमिशन मिल चुकी है और प्रशासन अपने स्तर पर पेड़ कटवाने का कार्य करेगा और यह कार्य युद्ध स्तर पर शुरू होगा इसके अलावा जो यहां क्वार्टर बने पड़े हैं उनको भी प्रशासन अपने तरीके से खाली कर आएगा । उसके अलावा जो बिल्डिंग गिराने का काम है उसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की कमेटी बनाई गई है जो जिला प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार बिल्डिंग है उस को गिराया जाएगा । बिजली की लाइन का रीस्टीमेट तैयार कराया गया है क्योंकि जमीन बढ़ने से बिजली की लाइन ज्यादा बड़ी लगेगी पानी का कोई इशू नहीं है और उन्होंने बताया कि प्रथम फेज का टेंडर दे दिया गया है दूसरे फेस का टेंडर प्रक्रिया में 325 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज के फर्स्ट फेस में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग सहित हॉस्टल तैयार कराया जाएगा नए क्वार्टर बनाए जाएंगे इस मेडिकल कॉलेज में 100 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा जो यहां रहकर मेडिकल की पढ़ाई करेंगे ।