आगामी त्यौहार को लेकर औद्योगिक थाना में हुई शांति समिति की बैठक
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। आगामी त्यौहार को लेकर औद्योगिक थाना बावडिय़ा में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। विकेश मोदी ने बताया कि बुधवार को थाना परिसर में धारा 144 के नियमों का पालन करते हुए त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर बैठक हुई। बैठक में थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने कहा कि प्रतिमाओं के लिए पंडाल का आकार अधिकतम 30x45 फीट का ही बनाए। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व मनाए। विसर्जन स्थल पर ले जाने के लिए अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह की अनुमति रहेगी। कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक/सामाजिक आयोजन एवं विसर्जन के लिए चल समारोह निकालने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि गणेश पंडाल में विद्युत व्यवस्था के लिए अस्थाई विद्युत कनेक्शन बिजली विभाग से लिया जाए। 10 फीट से ऊंची प्रतिमा विराजमान ना करें आदि अन्य दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस जवान, नगर सुरक्षा समिति सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता एवं सर्वधर्म समाज के लोग उपस्थित थे।