गौ पालक अपनी गायो को शहर में खुल्ला न छोड़े -सभापति

गौ पालक अपनी गायो को शहर में खुल्ला न छोड़े -सभापति

गौ पालक अपनी गायो को शहर में खुल्ला न छोड़े -सभापति

गौ सरंक्षण और संवर्धन में परिषद का करें सहयोग सभापति सहित वार्डवासियो की जागरूकता से हुआ गाय का सुरक्षित प्रसव

 KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर - शहीद पार्क पर एक गाय का प्रसव होने वाला था और गाय की हालत नाजुक थी इसकी सुचना वार्ड के एक जागरूक नागरिक ने सभापति अमृत कलासुआ को दी और सभापति सहित महावीर गौशाला के संचालक हेमेंन्द्र मेहता और वार्डवासियों की जागरूकता से गाय का सुरक्षित प्रसव हो सका। बुधवार शाम को शहीद पार्क के पास एक गाय कुछ घंटो से प्रसव के पीड़ा महसूस कर रही थो सुचना पर सभापति अमृत कलासुआ मोके पर पहुंचे जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्होंने महावीर गौशाला के हेमेंद्र मेहता को मोके पर बुलाया और डॉक्टर की व्यवस्था हेतु कहा। सभापति की गौ सरंक्षण की जागरूकता से पशु चिकित्सक डॉ शांतनु ने गाय का सुरक्षित प्रसव कराकर गाय को नई जिंदगी दी। इस अवसर पर सभापति ने कहा कि आज तो वार्डवासियों की जागरूकता से गाय का सुरक्षित प्रसव हो गया पर समय रहते गाय का सुरक्षित प्रसव नहीं होता तो गाय और उसके बच्चे की जिंदगी बचा पाना मुश्किल होता ऐसे में शहर और शहर के आसपास के सभी पशुपालक अपनी गायो को खुल्ला न छोड़े। सभापति ने कहा कि गाय हमारी पालतू पशु है और गौ को हम माता के रूप में भी पूजते है,पशुपालक गायो को दूध नहीं देने पर खुल्ला छोड़ देते है और वही गाये शहर की सडको और गलियों में गुम कर पॉलीथिन खाकर बीमार होती है और कुछ समय बात इनकी मौत भी हो जाती है साथ ही शहर में गौधन घूमकर शहरी स्वच्छता को भी ख़राब करती है। सभापति ने खुल्ले शब्दों में कहा कि अब शहर की सड़को पर जिस किसी की भी गाय और बैल शहर में लावरिश हालात में पाए गए तो नगरपरिषद द्वारा उन्हें जब्त करके गौशाला छोड़ दिया जाएगा और गौ पालक से जुर्माना वसूला जाएगा,गौ पालक निसंदेह गायो की परवरिश अच्छे से करते होंगे पर दूध नहीं देने पर उन्हे शहर में लावारिश हालत में छोड़ देना गलत बात है,एक तरफ तो हम गायो को पालकर धर्म का काम कर रहे वही गायो को खुल्ला छोड़ कर हम उन्हें अवैध पॉलीथिन खाने पर मजबूर कर रहे है,शहर में अवैध पॉलीथिन को लेकर भी नगरपरिषद द्वारा अभियान शुरू किया जाएगा और अवैध पॉलीथिन रखने वालो पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। सभापति ने कहा कि गायो के सरंक्षण और संवर्धन को लेकर हम कटिबद्ध है और बहुत जल्द गौ सरंक्षण को लेकर भी अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर नगरपरिषद के कार्मिक सहित वार्डवासी मौजूद रहें।