जलदाय विभाग के ढोंग धतूरे

कांग्रेस सरकार के बड़े-बड़े दावे जो कि पानी की व्यवस्था के लिए शहर के लिए एक उत्तम व्यवस्था करने के लिए करोड़ों के बजटों का दावा करती है।

जलदाय विभाग के ढोंग धतूरे
राजगढ़ अलवर राजस्थान

जलदाय विभाग के ढोंग धतूरे

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

शहर राजगढ़ में जहां कांग्रेस सरकार के बड़े-बड़े दावे जो कि पानी की व्यवस्था के लिए शहर के लिए एक उत्तम व्यवस्था करने के लिए करोड़ों के बजटों का दावा करती है। वहीं साथ ही एक छोटी सी समस्या में प्रशासन की ओर से इतनी लापरवाही बरती जाती है कि जिसको चार-पांच दिन तक भी कोई अगर कार्य कर दिया जाए और अधूरा छोड़ दिया जाता है एसा ही एक मुद्दा है कस्बे के कांकवाडी बाजार में जलदाय विभाग द्वारा नई पाईप लाइन से जोडऩे के नाम पर एक सप्ताह से खुदा पड़ा है गढ्ढा टूटे लोहे के जाल से राहगीर हो रहे हैं चोटिल | प्रशासन का ढीला रवैया सिद्ध करता है कि अब सरकारी दफ्तर सिर्फ आलसी कोल्हू के बैल जैसे रह गए हैं।