प्रतिभा को दिखाने को लेकर वागड़ की प्रतिभाओं को मिल रहा है सुनहरा अवसर
प्रतिभा को दिखाने को लेकर वागड़ की प्रतिभाओं को मिल रहा है सुनहरा अवसर
:वागड़ की प्रतिभाओ को मंच देकर वागड़ में विभिन्न क्षेत्रों में सेवाए देने वाले प्रभुत्त्व नागरिकों द्वारा प्रतिभाओ को अपनी पहचान दिखाने का दिया जा रहा है अवसर
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राजस्थान
डूंगरपुर। वागड़ क्षेत्र डूंगरपुर और बांसवाडा जिले की प्रतिभाओं के अब अच्छे दिन शुरू होने वाले है ।चिकित्सा एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने वाली नामी गिरामी हस्तियां नए पैशन के साथ डांस, म्यूजिक, आर्ट,पैंटिंग, कवि,मैजिक, फिजिकल स्ट्रेंथ और किसी भी प्रकार के हुनर में दिलचस्पी रखने वाली प्रतिभाओं को निःशुल्क मंच देकर आगे लाने के प्रयास में जुट गए है। आम टैलंट हंट शो की तरह इस मे भी बच्चें और बड़े लोगो के लिए दो तरह की कैटेगरी रखी गई है ।नील कंठ इवेंट मंच का पहला ऑडिशन सोलह नवंबर को रखा गया है और फिनाले दिसम्बर में रखा गया है। वागड़ की प्रतिभाओं को पहचानने और निखारने का अवसर देने वाले इस शो में देश के जाने पहचाने सेलिब्रिटी हिस्सा बनेगे और विभिन्न क्षेत्रों में महारत हासिल अनुभवी लोग जज की भूमिका मे नज़र आएंगे। समाजसेवी प्रकाश पंचाल ,नीलकंठ इवेंट के निर्देशक संजीव बारोट ऋतुराज पंचाल, डॉ अदिति गोठी, डॉ प्रफुल बाला ,देशना और अन्य नामी-गिरामी वागड़ की हस्तिया इस इवेंट से जुड़ी हुई है।