डूंगरपुर की बेटियों शहर सहित वागड़ का बढ़ा रही है गौरव - सभापति

डूंगरपुर की बेटियों शहर सहित वागड़ का बढ़ा रही है गौरव - सभापति

डूंगरपुर की बेटियों शहर सहित वागड़ का बढ़ा रही है गौरव - सभापति

सभापति पहुंचे इशिका कोटडिया के घर,किया बेटी को सम्मानित

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर - शहर की बेटी इशिका कोटडिया का आईआईएम में सलेक्शन होने पर सभापति अमृत कलासुआ ने इशिका के घर पहुंचे । गुरूवार को नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ,उपसभापति सुदर्शन जैन,पार्षद धनपाल जैन और भूपेश शर्मा इशिका का सम्मान किया। इस अवसर पर इशिका के अभिभावकों सहित कोटडिया परिवार और समाजजन ने सभापति का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्य्रकम में सभापति ने कहा कि आज वर्तमान युग में बेटियां देश का नाम रोशन कर रही है,प्रधानमंत्री जी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को देश की बेटियां साकार कर रही है। लगभग 36 साल बाद डूंगरपुर से एक बेटी का देश की बहुत बड़ी संस्था में चयन हुआ है ये पुरे डूंगरपुर के लिए गर्व की बात है,इशिका का आईआईएम में चयन अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा बनेगा। नगरपरिषद परिवार कोटडिया परिवार को बहुत बहुत शुभकामनये अर्पित करता है। इस अवसर पर इशिका की दादी और नगरपरिषद की पार्षद महालक्ष्मी कोटडिया ने कहा कि बेटियां जिस घर में होती है वह घर आबाद रहता है और बेटियां परिवार के लिए बोझ नहीं बल्कि ईश्वर का आशीर्वाद होती है। कार्य्रकम में उपसभापति सुदर्शन जैन,समाज के सुदर्शन जैन,रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरेश स्वर्णकार सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर इशिका के अभिभावक देवेंद्र कोटडीया,योगेश कोटडिया,धर्मेश गाँधी,नीरव कोटडीया,अभिषेक कोटडीया,गोपाल कसारा,धर्मेंद्र वोरा,दिग्पाल गाँधी,संजय गाँधी विराग सेठ,अजय गाँधी,रफीक शेख,जयश्री सेठ, किरण गाँधी,तन्वी कोटडीया और समाजजन मौजूद रहे। कार्य्रकम का संचालन राजेश डेंडू ने किया।