काफी दिनों से खुले पड़े नाले में दो बच्चे खेलते समय गिरे, कई बार शिकायत पर भी नगर निगम ने नही ढका

काफी दिनों से खुले पड़े नाले में दो बच्चे खेलते समय गिरे, कई बार शिकायत पर भी नगर निगम ने नही ढका

काफी दिनों से खुले पड़े नाले में दो बच्चे खेलते समय गिरे, कई बार शिकायत पर भी नगर निगम ने नही ढका
काफी दिनों से खुले पड़े नाले में दो बच्चे खेलते समय गिरे, कई बार शिकायत पर भी नगर निगम ने नही ढका
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। बालगढ़ रोड़ से कबीट कॉलोनी पहुंच मार्ग जो प्रेम नगर पार्ट 2 को जोड़ता है। कबीट नगर में एक बड़ा नाला जो काफी समय से खुला हुआ पड़ा था। कई बार खुले नाले को ढकने के लिए निगम आयुक्त को सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रेमनगर पार्ट 2 निवासी गोपाल अग्रवाल ने नगर निगम आयुक्त को अवगत कराया, समाचार पत्रों, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से मांग की, लेकिन उसके बावजूद नाला नही ढका गया। जो यह दर्शाता है कि नगर निगम में बैठेे अधिकारी अपनी कार्यो के प्रति कितने उदासीन है। खुले नाले की चपेट में मंगलवार को दो मासूम बच्चे खेलते-खेलते आ गए। बच्चे साइकिल चलाते समय नाले में गिर गए। दोनो को सिर पर काफी गहरी चोट आई है। ऐसी स्थिति में बच्चों के साथ अगर कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता। श्री अग्रवाल ने निगम आयुक्त एवं संबंधित जवाबदारी से मांग की है कि समय रहते नाले को ढका जाए। यदि समय रहते नही ढका गया तो इससे ऐसा प्रतीत होगा कि नगर निगम फिर किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।