एस डी एम के घर चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

चोर ने पैसे नहीं मिलने पर लिखी थी एस डी एम को चट्ठी आज धराए

एस डी एम के घर चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार
आरोपी कुंदन ओर सुभम

        KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश 

देवास शहर में लगातार चोरियों की वारदातें हो रही है, बीती दिनों की रात शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में एसडीएम के शासकीय निवास पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर एसडीएम के निवास से कुछ नगदी और चांदी के जेवर मिले, लेकिन चोर इतने पर संतुष्ट नहीं हुए थे तो एसडीएम की ही डायरी में उन्हीं के पेन से कागज पर एक चिट्ठी लिख गये थे कि जब घर पर पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर।
एसडीएम त्रिलोचन सिंह गौड़ ने कोतवाली थाना पुलिस को रिपोर्ट लिखाई है कि उनके घर से 30 हजार नगद, एक अंगूठी, चांदी की पायल और सिक्के चोरी हुए हैं, जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था।
जिसके बाद देवास पुलिस अधीक्षक डां. शिव दयाल सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास श्री मनजीतसिंह के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री उमराव सिंह व टीम द्वारा गत दिनो डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन सिंह गोड के यंहा हुई चौरी के आरोपीयो को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उक्त आरोपीयो के विरूद्ध थाना कोतवाली देवास पर पूर्व से आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है एक अन्य आरोपी प्रकाश ऊर्फ गंजा फरार है जिसकी तलाश जारी है

आरोपियों के नाम 

  1. कुंदन ठाकुर पिता नरेन्द्र ठाकुर उम्र 32 साल निवासी बिहारीगंज देवास
  2. शुभम उर्फ छोटु पिता राधेष्याम जायसवाल उम्र 24 साल निवासी बिहारी गंज देवास

सराहनीय कार्य : उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना कोतवाली श्री उमराव सिंह, उनि महेन्द्र सिंह, सउनि ईशवर मण्डलोई, सउनि राकेश तिवारी, मातादीन, मनीष देथलिया का सराहनीय योगदान रहा।