देवास जिले में खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध  लगातार कार्यवाही

देवास जिले में खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध  लगातार कार्यवाही

देवास जिले में खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध  लगातार कार्यवाही
देवास जिले में खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध  लगातार कार्यवाही
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
        देवास। कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा जिले में अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध  लगातार कार्यवाही की जा रही है।  जिला खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान ने बताया कि जिला पुलिस बल एवं खनिज विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाके लगाये गये जिसके परिणाम स्वरूप कन्नोद में रेत के 18 वाहन जप्त किये जाकर थाने में रखे गये l खातेगाव में 9 वाहन, हाटपिपल्या में 3 वाहन एवं धन तलाब में 2 वाहन जप्त कर थाने की सुपुर्दगी में रखे गये l भौरासा में 1 वाहन तथा बालगढ बाय पास रोड पर 2 मुरुम् के वाहन जप्त किये गये l इस प्रकार लगातार 24 घंटे तक कि गयी कार्यवाही में विभाग द्वारा कुल 35 वाहन जप्त किये गये इन वाहनों में 3 ट्रैक्टर ट्राली जप्त की गई l इनमे ट्रालियों का आकार को बड़ाकर ट्रक के समान कर दिया गया था ऐसे समस्त वाहनों के विरुद्ध खनिज नियमों में प्रकरण दर्ज कर अर्थदंड की कार्यवाही की जा रही है।