कोतवाली पुलिस ने किया शहर में सीमेंट मिक्सर मशीनचोरी करने वाली गैंग का खुलासा,दो आरोपी किया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने किया शहर में सीमेंट मिक्सर मशीनचोरी करने वाली गैंग का खुलासा,दो आरोपी किया गिरफ्तार
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज
डूँगरपुर। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को सीमेंट मिक्सर मशीन की चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए दो आरोपी किया गिरफ्तार। थानाधिकारी दिलीप दान ने बताया कि 9 अक्टूबर को प्रार्थी मोहम्मद शरीफ सैयद पुत्र अब्दुल रहमान सयैद मुसलमान निवासी गांधी आश्रम ने थाने में उपस्थित एक लिखित रिपोर्ट पेश के बताया आदर्श नगर में हितेश भावसार का मकान ठेके पर निर्माण करने के लिए लिया था। निर्माणधीन मकान पर मजदूरों , कारीगरों से कार्य करा रहा हूँ। आरसीसी छत भरने का सामान बलिया,पहाड़,लोहे की प्लेटें, मिक्सर मशीन का सारा सामान साईड पर पड़ा हुआ था। दिनांक 10 सिंतबर को दिन में लेबरो दसे काम करवाया व उक्त सभी समान को वही छोडकर मेरे घर चला था। 11 सितम्बर की सुबह 9 बजे साईड पर पहुँचने देखा तो वहां से सीमेंट मिक्सर मशीन नहीं थी। प्रार्थी द्वारा अज्ञात बदमाशों द्वारा सीमेंट मिक्सर मशीन चोरी कर लेने की रिपोर्ट पेश की। जिस पर कोतवाली पुलिस ने विशेष टीम गठित कर तकनीक सहायता व मुखबिर तन्त्र के आधार पर आरोपी पप्पू उर्फ पप्पूलाल पुत्र रामजी कलासुआ उम्र 34 साल निवासी डचकी थाना सदर जिला डूंगरपुर व धूलेश्वर पुत्र मंगला कटारा मीणा उम्र 34 साल निवासी माथुगामड़ा फला टापरा थाना सदर जिला डूँगरपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनसे अनुसंधान जारी है अन्य वारदातों खुलने की संभावना है।कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी दिलीप दान,सउनि शंकरलाल, हैड कानि धर्मेद्र सिंह,कानि जगदीश, मगनलाल,रविशंकर मौजूद थे।