कांधौली पुलिस चौकी के समीप ट्रोला और ट्रक की भीषण भिड़ंत

घायलों को 108 एंबुलेंस राजगढ़ सामुदायिक चिकित्सा लेकर आई

कांधौली पुलिस चौकी के समीप ट्रोला और ट्रक की भीषण भिड़ंत
राजगढ़ अलवर राजस्थान
कांधौली पुलिस चौकी के समीप ट्रोला और ट्रक की भीषण भिड़ंत

कांधौली पुलिस चौकी के समीप ट्रोला और ट्रक की भीषण भिड़ंत

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

कांधौली बायपास पुलिस चौकी के समीप अलवर जा रहे एक ट्रोला का टायर फटने से उसका बैलेंस बिगड़ गया। ट्रोले से एक ट्रक जा भिडा़ राजगढ़ से अलवर जाने वाली स्विफ्ट डिजायर कार ट्रक जा भिडी़ उसमें दो युवक बैठे हुए थे। वह गंभीर रूप से घायल होने पर 108 एंबुलेंस सामुदायिक चिकित्सालय राजगढ़ में उनको भर्ती करा दिया गया।