डीएसटी टीम की बडी कार्यवाही,करीब 3 हजार लीटर बायोडीजल पकडा
डीएसटी टीम की बडी कार्यवाही,करीब 3 हजार लीटर बायोडीजल पकडा
मौके से एक टैंकर, एक पिकअप सहित दो आरोपी लिया हिरासत में
केटीजी समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राज
डूंगरपुर। डीएसटी टीम ने शनिवार को नेशनल हाईवे 48 पर कार्यवाही करते हुए अवैध तीन हजार लीटर बायोडिजल पकडा। डीएसटी टीम के हैडकानि नवीन कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधिक्षक सुधीर जोशी के नेतृव में जिले में अवैध करोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसटी टीम मुखबिर से सुचना मिली की बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र आमझरा के निकट अवैध रूप से एक टैंकर व एक पिकअप में बायोडीजल भर रखा है। जो हाईवे पर अनुचित तरीके से वाहनों कोबेच जाने की सूचाना पर डीएसटी टीम द्वारा दबिश देने पर मौके पर एक टैंकर व पिकअप में प्लास्टिक की टंकी में नोजल मिटर सिस्टम लगाकर अवैध रूप बिक्री करते हुए पाया गया। मौक पर टीम ने आरोपी अनीस पुत्र अनवर सोमरा निवासी श्रीनगर कॉलानी ईडर व रब्बानी अनवर भाई सोनरा निवासी श्रीनगर कॉलोनीी ईडर मौजूद मिले। जिन्हें डीएसटी टीम द्वारा हिरासत में लिया गया। जिस पर रसद विभाग की अधिकारियों को सूचना देने पर मौके पर विपिन जैन व पुष्पेंद्र सिंह मौके पर पहंुचे। वाहनों व आरोपी को बिछीवाडा पुलिस को सुपुदकर रसद विभाग के अधिकारियों के द्वारा आगे की कार्यवाही जारी है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम हैडकानि नवीन कुमार, राजगोपाल, मुकेश, यशपालसिंह, पंकज मौजूद थे।