कार हुई दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी मालिक ने मांगी नई कार तो युवक ने कर ली आत्महत्या

पुलिस ने वाहन मालिक व उसके दो साथियों क खिलाफ दर्ज किया अपराध

कांकेर। किराये पर लेकर गई कार की दुर्घटनाग्रस्त हो जाने और कार मालिक द्वारा नई कार की मांग को लेकर परेशान किये जाने से परेशान होकर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार मालिक सहित तीन आरोपितों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पखांजूर निवासी हृदय मजूमदार ने 19 व 20 जनवरी की दरम्यानी रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया था। मामले की जांच के बाद पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पखांजूर थाना प्रभारी सत्यम साहू ने बताया कि शिबू नामक व्यक्ति से मुकेश निर्मलकर किराये पर कार लेकर हृदय मजूमदार व अपने अन्य तीन साथियों के साथ 19 जनवरी को कोंडे गांव गए हुए थे। जहां से कार का चालक वापस लौट गया। जिसके बाद कार लेकर हृदय मजूमदार नास्ता लेने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान उसने कार को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया। कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना कार मालिक को मिलने के बाद वह अपने अन्य दो साथियों के साथ वहां पहुंचा और हृदय मजूमदार के साथ गाली गलौच करते हुए नई कार देने के लिए दबाव बनाने लगा। जिससे हृदय मजूमदार परेशान हो गया और रात के समय उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में जांच के बाद कार मालिक शिबू, विजय और गजानंद पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।