देवास मे फिर चले चाकू 24 घंटे मे दूसरी घटना उज्जैन रोड पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति को चाकू मार तीन आरोपी फरार, घायल इंदौर रेफर
अशोक पिता प्रेमदास उम्र 35 निवासी मल्हार कॉलोनी देवास को अज्ञात कारणों के चलते रवि पिता नरेन्द्र, शेखर मालवीय व सोनू संजय निवासी रानीबाग ने चाकू मार दिया और तीनों फरार हो गए
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ने लगा है। कल एक बुजुर्ग की चाकू मारकर हुई हत्या को 24 घंटे भी नहीं हुए और शहर में दूसरी एक चाकूबाजी की घटना हो गई जिसमें एक व्यक्ति को उज्जैन रोड पेट्रोल पंप के पास चाकू मार दिया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है।कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोक पिता प्रेमदास उम्र 35 निवासी मल्हार कॉलोनी देवास को अज्ञात कारणों के चलते रवि पिता नरेन्द्र, शेखर मालवीय व सोनू संजय निवासी रानीबाग ने चाकू मार दिया और तीनों फरार हो गए।मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने फरियादी बाबूलाल पिता देवनारायण निवासी मल्हार कॉलोनी की रिपोर्ट पर आरोपियों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।