सूने मकान से हुई सरसो की चोरी की वारदात का खुलासा

चिकन खाने वाइन पीने की शौक मौज के लिए सरसो की चोरी की वारदात को अंजाम दिया

सूने मकान से हुई सरसो की चोरी की वारदात का खुलासा
भरतपुर राजस्थान

सूने मकान से हुई सरसो की चोरी की वारदात का खुलासा

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी 

वैर भरतपुर हलैना पुलिस ने सरसो चोरी के दर्ज मामले में हलैना थाना इलाके के गांव सरसैना निवासी लवकुश पुत्र अमृत जाट को गिरफ्तार कर न्यायालय की तीन दिन के पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी को दुबारा वैर एसीजेएम की अदालत में पेश किया जहाँ से आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर आरोपी को 15 दिन के न्यायिक अभिरक्षा में बयाना जेल भेज दिया। हलैना के थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि हलैना थाने के गांव सरसैना निवासी महेश चंद जाट ने बताया कि उनका गांव सरसैना में मकान है जिसमे गत वर्ष की सरसो की उपज रखी हुई थीं। परिवादी महेश जाट का दूसरा मकान नदबई में है जहा पर नदबई में परिवार सहित रहता है । गांव सरसैना में जब अपने मकान की देखभाल करने सात अक्टूबर को आया तब देखा की उनके मकान के ताले और किवाड़ टूटे हुए थे मकान से सरसो की बोरी गायब थी सूने मकान से अज्ञात चोर सरसो की चोरी करके ले जाने का | मामला दस अक्टूबर को दर्ज कराया था हलैना थाना पुलिस ने गांव सरसैना में सूने मकान से हुई सरसो की चोरी की वारदात का खुलासा करने के लियें गांव के बेरोजगार संदिग्ध लोगो की तलाश कर गांव सरसैना निवासी लवकुश जाट पुत्र अमृत जाट का नाम सामने आया जिसको पुलिस हलैना थाना लाई और लवकुश जाट से पूछताछ करने पर लवकुश जाट ने चोरी के राज का खुलासा कर दिया। सरसो चोरी के आरोप में पकड़ा गया आरोपी लवकुश जाट पुत्र अमृत जाट ने पुलिस को बताया की वह बेरोजगार है। अपनी बाइक का खर्च और चिकन खाने वाइन पीने की शौक मौज के लिए सरसो की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।