जुआ सट्टा के खिलाफ डीएसटी टीम की बडी करवाई सागवाड़ा में एक खुले प्लॉट पर जुआ खेलते 10 आरोपी गिरफ्तार 2 लाख से अधिक की राशि बरामद ।
जुआ सट्टा के खिलाफ डीएसटी टीम की बडी करवाई सागवाड़ा में एक खुले प्लॉट पर जुआ खेलते 10 आरोपी गिरफ्तार 2 लाख से अधिक की राशि बरामद ।
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज डूंगरपुर। जिला पुलिस अधिक्षक के निर्देशानुसार अवैध धंधो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत युवा देर रात्रि को डीएसटी टीम ने ताश के पत्तो से जुआ सट्टा खेलने के खिलाफ करवाई करते हुए सागवाड़ा के पुनर्वास कॉलोनी में दबिश दे कर जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को पकड़ा तथा उनके कब्जे से दो लाख चौदह हज़ार छस्सो रुपये बराबमद किये डीएसटी टीम के प्रभारी दिलीप दान चारण ने बताया कि मुखबिर के जरिये सूचना मिलने पर डीएसटी टीम के नवीन कुमार , महावीर , मुकेश, राज गोपाल, पंकज, तथा साइबर सेल से अभिषेक व जोगिंदर की टीम ने पुनर्वास कॉलोनी में खुले प्लॉट में ताश के पत्तो पर रुपये दाव लगा कर खेलते हुए 10 जानो को गिरफ्तार किया तथा तलाशी में उनके कब्जे से ताश के पत्तो पर 46,410 रुपया तथा तलाशी में 168190 रुपये बरामद हुए पुलिस ने इस मामले में रवि पुत्र गुलाब भोई नई आबादी बांसवाड़ा, विक्रम पुत्र अरविंद तीरगर चेतक काम्प्लेक्स बांसवाड़ा,वहीद मोहम्मद जाहिद मोहम्मद मकरानी वाड़ा बांसवाड़ा, मोहम्मद एजाज़ मोहम्मद आहद मकरानी वाड़ा बांसवाड़ा, मोहम्मद आशिफ मोहम्मद अनीश मकरानी वाडा बांसवाड़ा, गोविंद कुमार ओकरजी कलाल पुनर्वास कॉलोनी सागवाड़ा, राजेश पुत्र लक्षमण भोई भोईवाड़ा बांसवाड़ा, रहमतुल्लाह नूर मोहम्मद मकरानी वाड़ा बांसवाड़ा, दिनेश चंद्र शंकरलाल भोई भोईवाड़ा बांसवाड़ा, अफजल मोहम्मद फारुख मोहम्मद इंदिरा कॉलोनी बांसवाड़ा सभी आरोपियों को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।