देवास आबकारी विभाग ने होटल एवं ढाबो पर बिक रही अवैध मदिरा के खिलाफ की कार्रवाई

आबकारी विभाग ने 10 प्रकरण किए पंजीबद्ध जप्त सामग्री का मूल्य लगभग 67680 रुपए है।

देवास आबकारी विभाग ने होटल एवं ढाबो पर बिक रही अवैध मदिरा के खिलाफ की कार्रवाई

देवास आबकारी विभाग ने होटल एवं ढाबो पर बिक रही अवैध मदिरा के खिलाफ की कार्रवाई

देवास जिले आबकारी विभाग ने होटलों एवं ढाबों में कार्यवाही कर 10 प्रकरण किये दर्ज


KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास ।  देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं आबकारी  विभाग द्वारा गठित दल ने देवास शहर एवं  बरोठा में स्थित होटल तथा  ढाबों पर कार्यवाही की।  जिसमें में कुल 10 प्रकरण दर्ज किए गए। कार्यवाही में  33 बोतल बियर, 19 बियर की केन, 118 पाव प्लेन,  22 पाव विदेशी मदिरा तथा  एक एक्टिवा वाहन जप्त किया गया।  जप्त सामग्री का मूल्य लगभग 67680 रुपए है।
         कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डी.पी.सिंह , प्रेम यादव, राजकुमारी मंडलोई, निधि शर्मा, विजय कुचेरिया, कैलाश जामोद, आरक्षक नितिन सोनी, आशीष गुप्ता, राजाराम, बालकृष्ण, जायसवाल, गुरु दत्त वर्मा, विकास गौतम, दीपक नेहाल खत्री एवं सैनिक बल केदार चौधरी, संजय शर्मा सम्मिलित थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा  इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहे