गुजरात कत्लखाने जा रही 10 गौ वंश को डीएसटी टीम ने कराया मुक्त,दो व्यक्तियों किया डिटेन
गुजरात कत्लखाने जा रही 10 गौ वंश को डीएसटी टीम ने कराया मुक्त,दो व्यक्तियों किया डिटेन
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर। जिला स्पेशल पुलिस टीम ने मंगलवार सुबह कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से गुजरात कत्लखाने जा रही पिकअप से गौ वंश को मुक्त कराया। जिला स्पेशल पुलिस टीम के हैड कांस्टेबल अरविंद सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र घुघरा गाव के निकट पिकअप में गौ वंश को गुजरात कत्लखाने ले जाया रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबन्दी की गई। इस दौरान एक पिकअप आते हुए नजर आया जिसे रोककर तलाशी लेने पर पिकअप के अंदर गौ वंश भरे हुए पाए गए। पिकअप के अंदर बैठे कमलेश पुत्र सोहनलाल बंजारा उम्र 22 साल तथा रोशन पुत्र जसराज बंजारा उम्र 27 साल निवासी बंजारों का खेड़ा मेहरुनिया भराई पीएस रेलमगरा को मय गौ वंश तथा पिकअप सहित सदर पुलिस को किया सुपुर्द। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल अरविंद सिंह, महावीर,मुकेश मौजूद थे।