मोटर दुर्घटना से सम्बन्धित क्लेम पेटीशन को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किये जाने हेतु बैठक हुई आयोजित।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर -21 अक्टूबर/मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर के आदेशानुसार शुक्रवार को मा0 पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण सुलतानपुर श्री राकेश कुमार व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर श्री बटेश्वर कुमार की उपस्थिति में मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण सुलतानपुर में मोटर दुर्घटना से सम्बन्धित क्लेम पेटीशन का अधिक से अधिक संख्या निस्तारित किये जाने के प्रयास हेतु एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी, जिसमें समस्त इन्श्योरेन्स कम्पनी से सम्बन्धित अधिकारियों एवं अधिवक्तागण व वादकारी के अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
बैठक में 12.11.2022 को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक वादों जरिये सुलह समझौता निस्तारित किये जाने पर विचार विमर्श किया गया तथा बैठक में मा0 पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण सुलतानपुर द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारीगण एवं अधिवक्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे अधिक से अधिक पत्रावलियों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराये जाने का प्रयास करें तथा वाहन सम्बन्धी ई-चालान का निस्तारण ऑनलाइन के माध्यम से कराये जाने व ई-चालान की राशि सीधे बैंक खाते में जमा करके मामले का निस्तारण कराया जाय।
उक्त के अतिरिक्त श्री महेन्द्र सिंह तृतीय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुलतानपुर के अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में आज आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्रीमती मघु गुप्ता एवं अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्रीमती नीलिमा सिंह उपस्थित रहीं। उक्त बैठक में मा0 प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा प्रीलिटिगेशन वैवाहिक वादों से सम्बन्धित विवाद को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित कराये जाने की अपेक्षा की गयी।
तत्पश्चात अपर सत्र न्यायाधीा/नोडल अधिकारी लोक अदालत सुलतानपुर श्री त्रिभुवन पासवान द्वारा 12 नवम्बर, 2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद ट्रैफिक चालान एवं अन्य वादों को अधिक से अधिक संख्या में नियत करते हुए निस्तारित करने हेतु समस्त सम्मानित मजिस्ट्रेट न्यायालयों के अधिकारीगण की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर श्री बटेश्वर कुमार एवं समस्त समस्त मजिस्ट्रेटगण उपस्थित रहे।