बिछीवाड़ा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ लगाई हैट्रिक

बिछीवाड़ा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ लगाई हैट्रिक

बिछीवाड़ा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ लगाई हैट्रिक

KTG Samachar Ripoter Naresh Kumar Bhoi Dunagarpur,Raj
डूंगरपुर। बिछीवाड़ा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ हैट्रिक लगाते अवैध शराब की जब्त। बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि 23 नवम्बर को दिन में रतनपुर चौकी के सामने नाकाबन्दी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली एक वाहन ट्रेलर उदयपुरनसे गुजरात अवैध शराब की तस्करी के लिए जा रहा है। मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने पर रतनपुर पुलिस चोकी के सामने नेशनल हाईवे 48 वाहन ट्रेलर को रुकवाकर चालक का नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम गनपतदास पुत्र मोड़ी दास जाति वैष्णव उम्र 32 साल निवासी मदारिया थाना देवगढ़ जिला राजसमन्द तथा केबिन में बैठे साथी व्यक्ति अपना नाम लुम्बिसिंह पुत्र पन्नासिंह जाति रावत राजपूत उम्र  38 साल निवासी खेड़ी पुलिस थाना  दिवेर जिला राजसमंद का होना बताया।  चालक व साथी को गाड़ी से नीचे उतारवाकर ट्रेलर के पीछे डाले में चढ़कर अंदर देखा तो ट्रेलर सफेद पावडर के कट्टे भरे हुए थे। चालक को पूछने पर बताया कि कट्टो में फेल्सपार पाउडर भरा हुआ है।मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने पर कट्टो को हटाकर देखा तो ट्रेलर के आगे के भाग में कट्टो के नीचे शराब कार्टन भरे हुए पाए गए । चालक गनपतदास व लूम्बसिंह  को उक्त शराब के कब्जे में रखने व परिवहन सम्बंधित अनुज्ञपत्र नही होना बताया। पुलिस ने कट्टो को हटाकर नीचे शराब नीचे उताकर गिनती की गई तो 100 कार्टन ब्लेक जगुआर एक्स एक्स एक्स रम प्रत्येक कार्टन में 12-12 बोतल होकर सभी सेल फ़ॉर राजस्थान लिखा हुआ पाया। पुलिस ने शराब कब्जे में रख परिवहन करने के कोई वेध कागज नही होने से शराब एव वाहन को जब्त कर वाहन चालक व साथी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियो द्वारा अवैध शराब भेरुखेड़ से भरकर लेना व मोरबी लेकर जाना बताया। जब्त शुदा शराब की अनुमति कीमत 4 लाख रुपए आकि गई। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह, रतनपुर चौकी प्रभारी सुशील कुमार,कानि लोकेंद्रसिंह,वसीम खान,जितेंद्र अहारी,कुणाल पण्ड्या,देवीसिंह मौजूद थे।