कोतवाली पुलिस ने संतोष भोई की मौत किया खुलासा,एक बालअपचारी लिया डिटेन
कोतवाली पुलिस ने संतोष भोई की मौत किया खुलासा,एक बालअपचारी लिया डिटेन
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज
डूंगरपुर। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को संतोष भोई का मोत का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी किया डिटेन। थानाधिकारी दिलीप दान ने बताया कि शहर के भोईवाड़ा मोहल्ले में 2 नवंबर की रात्रि को स्वयं के मकान के अंदर मृतक सन्तोष कुमार पुत्र नारायणलाल भोई की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। 3 नवम्बर को रमेश पुत्र नारायण लाल भोई निवासी भोईवाड़ा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी कि मेरा बड़ा भाई सन्तोष पुत्र नारायण लाल भोई उम्र 45 वर्ष निवासी भोईवाडा जो सिन्टेक्स के सामने सब्जी व फल की दुकान चलाता है। जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी की रिपोर्ट पेश की थी। पुलिस ने पप्रकरण की गम्भीरता एवं संदिग्ध मौत होने से संतोष कुमार पुत्र नारायण लाल भोई उम्र 45 साल की लाश का गहन निरीक्षण कर मेडिकल बोर्ड से लाश का पोस्टमार्टम करा रिपोर्ट प्राप्त की व मृतक की स्वयं के मकान के अंदर संदिग्ध मौत होने से मृतक के पुत्रों से गहनता एव मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की। जिस पर मृतक के छोटा पुत्र विधी का उल्लंघन कर्ता बालक उम्र 17 साल 10 माह द्वारा 2 नवंबर की रात्रि को स्वयं के मकान के अंदर टीवी देख रहा था की ममृतक सन्तोष कुमार के साथ झगड़ा होने से मोबाइल तोड़ देने पर अपचारी द्वारा आवेह में आकर सस्वयं के पिता के गले मे पहना धागा मजबूती से पीछे से पकड़ कर खीच कर गला दबाने से मृत्यु होना पाया। पुलिस ने प्रकरण में विधी का उल्लंघन कर्ता बालक को डिटेन कर अनुसन्धान जारी हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में कोतवाली थाना अधिकारी दिलीप दान, एसआई अमृतलाल, कनि गोपाल सिंह, मोहन पाल सिंह, मगनलाल मौजूद थे