समाज को आगे बढ़ाने सभी का सहयोग आवश्यक- सन्तोष राज
समाज को आगे बढ़ाने सभी का सहयोग आवश्यक- सन्तोष राज
राज भोई समाज की कार्यकरणी का विस्तार, नवीन सदस्यों को दिलाई शपथ
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज
डूंगरपुर।राज भोई समाज सागवाड़ा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सन्तोष राज भोई ने समाज को आगे बढ़ाने सभी के सहयोग की आवश्यकता जताते हुए समाज मे व्याप्त कुरूतियो को मिटाने का आह्वान किया। अपनी नवीन कार्यकरणी के शपथ समारोह में उन्होंने कहा कि समाज द्वारा युवाओ को आगे बढ़ाने का जो प्रयास किया जा रहा है वो बेहद सराहनीय है। उन्होंने समाज के हर बालक-बालिकाओं को शिक्षा सहित हर प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए समाज को गौरवशाली बनाते हुए क्षेत्र व प्रदेश तक अपनी प्रतिभाओ के प्रदर्शन की बात कही। कार्यकरणी में मांगीलाल भोई(उपाध्यक्ष), अशोक भोई(उपाध्यक्ष-कैशियर), दशरथ भोई(सचिव), सन्तोष भोई(सह सचिव), धूलजी भोई,लालशंकर भोई, रमेश भोई, नानूराम भोई, रामलाल भोई, सूरजमल भोई (सलाहकार), रमेश भोई(चुनाव प्रभारी-सलाहकार),प्रकाश भोई(खेल मंत्री) मंनोनित किए गए जिन्हें कर्तव्यताओ की शपथ दिला पूर्व अध्यक्ष सूरजमल/मोगजी भोई के कार्यो की सराहना करते उनका सम्मान किया गया।