देवास जिले में विकास यात्रा देवास शहर में प्रकाश नगर (ढ़ाचा भवन), सोनकच्‍छ में गुराडियारूपा, हाटपीपल्‍या में शि‍वपुरमुण्‍डला, बागली में कनाड़ और खातेगांव में निवार्दी से हुई शुरू

विकास यात्रा में विकास कार्यो का लोकार्पण/भूमि पूजन और पात्र हितग्राहियों को किया हितलाभ वितरण

देवास जिले में विकास यात्रा देवास शहर में प्रकाश नगर (ढ़ाचा भवन), सोनकच्‍छ में गुराडियारूपा, हाटपीपल्‍या में शि‍वपुरमुण्‍डला, बागली में कनाड़ और खातेगांव में निवार्दी से हुई शुरू

देवास जिले में विकास यात्रा देवास शहर में प्रकाश नगर (ढ़ाचा भवन), सोनकच्‍छ में गुराडियारूपा, हाटपीपल्‍या में शि‍वपुरमुण्‍डला, बागली में कनाड़ और खातेगांव में निवार्दी से हुई शुरू

विकास यात्रा में विकास कार्यो का लोकार्पण/भूमि पूजन और पात्र हितग्राहियों को किया हितलाभ वितरण

विकास यात्रा में छात्रावासों में लाईब्रेरी के लिए पुस्‍तकें और आंगनवाडी केन्‍द्रों के लिए दिये जा रहै है खिलौने 

विकास यात्रा में नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण की दिलाई शपथ, पौधा रोपण भी किया 

जिले की पांच विधानसभा में 12 फरवरी को 56 स्‍थानों से निकलेगी विकास यात्रा 

kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

      देवास । देवास जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। विकास यात्राओं में जन सेवा अभियान के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित और विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया। विकास यात्राओं में नशा मुक्ति और जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण किया गया। मेरिट में आये बच्चों का सम्मान किया। विकास यात्रा में अनुकरणीय पहल करते हुए सेम (कुपोषित) बच्‍चों को प्रोटिनेक्‍स पाउडर दिया जा रहा है। विकास यात्राओं में जिले नागरिक छात्रावासों में लाईब्रेरी के लिए किताबे और आंगनवाडी केन्‍द्रों के लिए खिलोने दे रहे है। विकास यात्रा में प्रचार रथ के माध्‍यम से प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। जिले में विकास की दीवारे बनाई जा रही है। देवास जिले में 25 फरवरी तक प्रतिदिन विकास यात्राएं निकाली जायेगी। 

      विकास यात्रा देवास शहर में जय प्रकाश नगर (ढ़ाचा भवन) से देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार के नेतृत्‍व में प्रारम्‍भ हुई। विकास यात्रा में विधायक श्रीमती पवार ने कहा देवास शहर के चारो तरफ विकास किया जा रहा है। शंकरगढ पहाडी पर फिल्‍म सिटी बनाई जा रही है, जिससे 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। सरकार की योजनाओं से नागरिकों का जीवन बदल रहा है। नशा मुक्ति और जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। विकास यात्रा में शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र वितरण किए गए, शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। विकास यात्रा में दौरान पौधा रोपण किया गया। इस दौरान कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता, महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, भाजपा जिला अध्‍यक्ष श्री रा‍जीव खण्‍डेलवाल, श्री ओम जोशी, श्री मनीश सेन, श्री संजय दायमा, सुश्री राखी झालानी, श्री जुगनु गौस्‍वामी सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, एएसडीएम श्री प्रदीप सोनी सहित अन्‍य अधिकारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

      सोनकच्‍छ विधानसभा में विकास यात्रा सोनकच्‍छ में ग्राम गुराडियारूपा से शुरू हुई। सोनकच्‍छ विधानसभा में विकास यात्रा में कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता एवं सीईओं‍ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान शामिल हुए। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने विकास यात्रा में नागरिकों नशामुक्ति एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई। विकास यात्रा के दौरान पौधा रोपण किया और विकास की दीवार का लोकार्पण किया। विकास यात्रा में ग्रामीणजनों द्वारा छात्रावासों में लाईब्रेरी के लिए पुस्‍तके और आंगनवाडी केन्‍द्रों के लिए खिलौने दिये। विकास यात्रा में शासन की योजनाओं की जानकारी दी। विकास यात्रा में सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। विकास यात्रा में शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र वितरण किए गए।   

         हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के शि‍वपुरमुण्‍डला से विकास यात्रा विधायक श्री मनोज चौधरी के नेतृत्व में प्रारंभ हुई। विकास यात्रा में विधायक श्री चौधरी ने विकास कार्यो का भूमि पूजन किया। विकास यात्रा में ग्रामवासियों को नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। विकास यात्रा में विधायक श्री चौधरी ने प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। 

     बागली विधानसभा में विकास यात्रा ग्राम कनाड़ से विधायक श्री पहाडसिंह कन्‍नौजे के नेतृत्‍व में शुरू हुई। विकास यात्रा में विधायक श्री कन्‍नौजे ने ग्रामवासियों को नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई, पौधारोपण किया। हितग्राहियों को राशन वितरण किया गया। विधायक श्री कन्‍नौजे ने विकास यात्रा में केन्‍द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकरी दी। शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र वितरण किए गए।

      खातेगांव विधानसभा के ग्राम निवार्दी में विकास यात्रा का शुभारम्‍भ विधायक श्री आशीष शर्मा ने किया। विकास यात्रा में नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई, पौधारोपण किया गया। केन्‍द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकरी दी गई। शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र वितरण किए गए।

जिले में विकास यात्रा के आठवें दिन 12 फरवरी को इन जगह निकलेगी विकास यात्रा 

     देवास विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा 12 फरवरी को जवाहर नगर, लक्ष्‍मण नगर और तिलक नगर में निकाली जायेगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा।

         सोनकच्‍छ विधानसभा क्षेत्र में बरदी, खरसी, पारदीखुडा, दौलतपुर, अगेरा, लालाखेडी, तालदी, छायनमैना, तालोद, जामगोद, ढाबलाखालसा, गढखजुरिया, रजापुर, बावडिया, टुंगनी, साधुखेडी और वामरखेडी में निकाली जायेगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा।

       हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में रोजडी, अरलावदा, मनासा, टिल्‍याखेडी, चांसिया, बावल्‍या, कुलावड, सादीपुरा, सेमलीरायसेन और दे‍हरियासाहू में निकाली जायेगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा।

      बागली विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा बागली में जमासिंध, नरसिंगपुरा, देवनलिया, धारडीतालाब, सिरालीबीड, महिगांव, बोरखेडी, अंजनपुर, हरमवडी, हिरापुरा और संबलगढ में निकाली जायेगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा।

      खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में नेमावर नगर परिषद के वार्ड स्‍वामी विवेकानन्‍द, रानी अवंतिका बाई, मनगीरी, कृष्‍णागली, महात्‍मागांधी, सरदार पटेल, सदर, संत हरीदास, श्री सिद्धेश्‍वर, सुभाषचन्‍द्र, महाराणा प्रताप, संत आत्‍माराम, मां दूर्गा, संत रविदास और डॉ अम्‍बेडकर में निकाली जायेगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा।