आवंटन जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए गए प्रशासन के साथ अतिक्रमणकारियों की हुई नोकझोंक

जमीन तो रखवा नंबर 1175 में कुछ अतिक्रमणकारियों ने जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया है यही तो आएगा

आवंटन जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए गए प्रशासन के साथ अतिक्रमणकारियों की हुई नोकझोंक
अलवर राजस्थान
आवंटन जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए गए प्रशासन के साथ अतिक्रमणकारियों की हुई नोकझोंक

आवंटन जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए गए प्रशासन के साथ अतिक्रमणकारियों की हुई नोकझोंक

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

रामगढ अलवर राजस्थान खेड़ी रोड पर कॉमन सर्विस सेंटर के लिए आवंटन जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए गए प्रशासन के साथ अतिक्रमणकारियों की हुई नोकझोंक अतिक्रमणकारियों का कहना है कि प्रशासन ने बिना नोटिस के अतिक्रमण हटाया । बल्कि रकबा नंबर 1176 में भारत सरकार द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर अल्पसंख्यक बोर्ड के लिए अलॉट की गई जमीन में नपाई के दौरान 1 इंच भी जमीन नहीं आ रही है उनकी जमीन तो रखवा नंबर 1175 में कुछ अतिक्रमणकारियों ने जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया है यही तो आएगा । जबकि अल्पसंख्यक के जिला अधिकारी अकबर खान का कहना है कि जो रकबा 1175 सरकार ने आवंटन किया है उसकी पैमाइश पूर्व में भी कर चुके हैं और तहसीलदार व पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में पैमाइश की गई । जो अतिक्रमणकारियों ने आवंटन जमीन पर कब्जा कर रखा था उसको जेसीबी की मदद से कब्जे को निकाला है ।