प्राचीन कुन्ड पर 3100 दीपजला कर मतत्य उत्सव बनाया गया
विकास मंच एव पूर्व रेल्वे सलाहकार समिति उप रेल्वे एव पार्षद राजगढ़ अलवर आयोजन को करवाया
प्राचीन कुन्ड पर 3100 दीपजला कर मतत्य उत्सव बनाया गया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ मत्स्य उत्सव कि अलवर के जिले भर में धूम विशेषकर ऐतिहासिक धरोहर को बनाया गया साक्षी लेकिन इनका संरक्षण कैसे हो कोई नहीं सोचता केवल लोगों को इकट्ठा कर यह बता देना की हम सब लोग इस उत्सव को मना रहे हैं लेकिन बारीकियां अगर देखी जाए तो इस उत्सव का कोई मतलब यदि निकलना हो तो वह इन ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण कैसे हो सरकार नेता व प्रबुद्ध जन को सोचने का विषय राजगढ़ माचाड़ी में मंदिर बावड़ी कुंड किला बुर्ज व ऐतिहासिक पृष्ठभूमि क्या केवल उनको दीपक को से पुष्पों से रंगोली से सजा भर देना पर्याप्त नहीं धरोहरों की संरक्षण और सुरक्षा की जरूरत है जिसके लिए पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार केंद्र सरकार सभी के माध्यम से इनका संरक्षण नहीं हुआ तो यह सब करना बेमानी साबित होता प्रतीत होगा