चरागाह जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर श्मशान बनाया

पैर पसारता हुआ अतिक्रमण

चरागाह जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर श्मशान बनाया
सरपंच नारंगी देवी ने ग्यापन दिया
चरागाह जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर श्मशान बनाया
चरागाह जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर श्मशान बनाया
चरागाह जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर श्मशान बनाया

चरागाह जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर श्मशान बनाया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

 अलवर की रैणी तहसील की ग्राम पंचायत भूडा सरपंच नारंगी देवी ने सोमवार को रैणी एसडीएम व रैणी तहसीलदार तथा स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना को लिखित मे सूचना दी है कि ग्राम-उकेरी मे कपिल मुनि बाबा की परिक्रमा मार्ग मे चरागाह भूमि पर जनहित को ध्यान मे रखते हुए पानी की तलाई निर्माण व वृक्षारोपण के लिए काम स्वीकृत करा लिए है लेकिन खसरा नम्बर 1213 जो चरागाह जमीन है उस पर किसी वर्ग विशेष के द्वारा जबरन उनके मरघट होने बात कर रहे है जबकि उस वर्ग विशेष के श्मशान के लिए पहले से ही खसरा नम्बर 1675  0.71 और 2003  0.31 रिकोर्ड मे श्मशान के नाम से दर्ज है ।

मीडीयाकर्मी‌‌‌ महेश चन्द मीना के अनुसार अतिक्रमण के लिए सरपंच नारंगी देवी ने ग्यापन दिया है।