कर्मचारी टीम भावना व सकारात्मक सोच के साथ आमजन को दे राहत - आयुक्त
कर्मचारी टीम भावना व सकारात्मक सोच के साथ आमजन को दे राहत - आयुक्त
टीम परिषद के आयुक्त ने ली वार्ड कर्मचारियों की बैठक
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान,मो 9928103850
डूंगरपुर - 2 अक्टुम्बर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतरगर्त गुरूवार को नगरपरिषद के आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ने वार्ड कर्मचारियों की बैठक ली। अभियान को सफल बनाने को लेकर परिषद के सभागार में परिषद के समस्त कर्मचारी और वार्ड कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर आयुक्त ने वार्ड कर्मचारियों को सम्बोदित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के प्रशासन शहरों के संग अभियान को सफल बनाने को लेकर जो कार्य आज कर्मचारियों को दिए जा रहे है उन्हें सफल बनाने को लेकर कार्य योजना बनाकर उन्हें पूरा करे,कर्मचारी अपने उत्तर दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करे और आमजन को इस शिविर के मार्फ़त राहत प्रदान करे। आयुक्त राजपुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि शहरी क्षेत्र में वर्षो से काबिज जमीन मालिक और मकान मालिकों को उनका मालिकाना हक मिले एवं उनके चेहरे पर मुस्कान आये। आयुक्त ने कहा कि वार्ड कर्मचारी आज से ही अपने अपने वार्डो में जाए और सरकार की मंशानुरूप धरातल तक आमजन को अधिक से अधिक लाभ दिलाकर लाभान्वित करे।
कच्ची बस्ती नियमन और स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत मिले लाभ
आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि शहरी क्षेत्र में वर्षो से रह रहे आमजन जिनके पास उनकी जमीन का मालिकाना हक नहीं है उन्हें इस शिविर में स्टेट ग्रांट एक के तहत पट्टे वितरित किये जायेगे वही कच्ची बस्ती नियमन के तहत कच्ची बस्ती में रह रहे लोगो को भी इस शिविर के अंतरगर्त पट्टे वितरित किये जायेगे। आयुक्त ने वार्ड कर्मचारियों से कहा कि राज्य सरकार से विस्तृत गाइड लाइन जल्द ही आ जाएगी पर उससे पहले वार्ड कर्मचारी भीतरी शहर और शहर की छः कच्ची बस्ती में जाए और इस अभियान की जानकारी देकर उन्हें विस्तृत जानकारी देकर शिविर में लाभान्वित करावे। शहर में वर्तमान की गाइड लाइन के अनुसार अभी भीतरी शहर में वर्षो से निवासरत मकान मालिकों को स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टे वितरित किये जायेगे वही कच्ची बस्ती में रह रहे लोग जिनके पास उनके मकान के कोई कागज़ नहीं है उन्हें भी शिविर में नियमानुसार पट्टे वितरित किये जायेगे। उन्होंने बताया कि शिविर में अतिक्रमण नियमन,खाचा भूमि नियमन,भवन निर्माण,नगरीय टेक्स सहित अन्य कार्यो का संपादन किया जाएगा। आयुक्त ने कहा कि इस संबंध में वार्ड कर्मचारी वार्डो में विस्तृत जानकारी देंगे वही अधिक पूछताछ के लिए नगरपरिषद में भी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी से पूछताछ कर सकते है।
खुलेगा सेवा केंद्र
आयुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के महत्वपूर्ण अभियान के अंतरगर्त अधिक से अधिक लोगो को इस शिविर से लाभान्वित किया जाए उसके लिए नगरपरिषद में आज से शिविर हेतु एक सेवा केंद्र प्रारम्भ किया जा रहा है,जहां शिविर संबंधित समस्त जानकारी आमजन को उपलब्ध होंगी। आयुक्त ने बताया कि अभियान पुरे प्रदेश की समस्त निकायों में 2 अक्टुम्बर से शुरू हो जाएगा वही शिविर को सफल बनाने हेतु शहर में 15 सितम्बर से क्रमश सभी वार्डो में प्री शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमे वार्ड के पार्षद और परिषद के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर नगरपरिषद के सहायक अभियंता विकास लेघा सहित समस्त परिषद के कर्मचारी,वार्ड प्रभारी और वार्ड कर्मचारी मौजूद थे।