मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जल जीवन मिशन के लाभार्थी ग्राम कायम और बरखेड़ीमान के 590 पबरखेड़ा कायम के श्री ज्ञानेश्वर कुमावत से किया वर्चुअल संवाद।

देवास जिले के ग्राम बरखेड़ारिवारों  तक पहुँचा नल से जल।  ग्राम बरखेड़ा कायम में 97 लाख 95 हजार रुपये लागत से 15 मीटर ऊंचाई की 1 लाख 25 हजार लीटर क्षमता वाली टंकी का हुआ निर्माण । जिले के 219 गावों में जल जीवन मिशन योजना क्रियान्वित, 46 गांव की योजना पूरी कर जल सप्‍लाई कार्य शुरू।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जल जीवन मिशन के लाभार्थी ग्राम कायम और बरखेड़ीमान के 590 पबरखेड़ा कायम के श्री ज्ञानेश्वर कुमावत से किया वर्चुअल संवाद।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जल जीवन मिशन के लाभार्थी ग्राम कायम और बरखेड़ीमान के 590 पबरखेड़ा कायम के श्री ज्ञानेश्वर कुमावत से किया वर्चुअल संवाद।
 
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास जिले के ग्राम बरखेड़ारिवारों  तक पहुँचा नल से जल।
 ग्राम बरखेड़ा कायम में 97 लाख 95 हजार रुपये लागत से 15 मीटर ऊंचाई की 1 लाख 25 हजार लीटर क्षमता वाली टंकी का हुआ निर्माण ।

जिले के 219 गावों में जल जीवन मिशन योजना क्रियान्वित, 46 गांव की योजना पूरी कर जल सप्‍लाई कार्य शुरू।
     देवास। जल जीवन मिशन अंतर्गत देवास विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा कायम में ‘’हर घर जल-हर घर नल’’ योजना के हितग्राहियों से जन संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जल जीवन मिशन के लाभार्थी श्री ज्ञानेश्वर कुमावत से वर्चुअल संवाद किया। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री कुमावत से जानकारी ली कि जब घर में नल से जल नही आता था तो कहा से पानी लाते थे। श्री कुमावत ने कहा कि पहले कुएं और ट्यूबवेल से दूर-दूर से पानी लाना पड़ता था। पानी की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं थी, पहले महिलाओं को  सुबह उठते ही पानी की टेंशन रहती थी। अब घर-घर नर्मदा मैया हो गई है। 
 श्री ज्ञानेश्वर कुमावत ने बताया कि गांव में दूध का उत्पादन ज्यादा होता है। उन्होंने शासन की योजना का लाभ लेकर 10 लाख का ऋण लिया है। उनकी खुद की निजी डेरी भी है। श्री कुमावत ने जल जीवन मिशन योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी औऱ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को घन्यवाद दिया। कार्यक्रम में श्रीमती गंगा सोलंकी ने मुख्यमंत्री पर आधारित गीत सुनाया।
 इस दौरान देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, श्री नरेन्द्र सिंह राजपूत, स्‍थानीय जनप्रतिनिधि, पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एनएल बोरना, सहायक कार्यपालन यंत्री श्री वीएस रावत सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
 कार्यक्रम में बताया गया कि योजना में 590 परिवारो में शत प्रतिशत नल कनेक्शन दिया गया है। जिसमे बरखेड़ा कायम के 491 परिवार और बरखेड़ीमान के 99 परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। ग्राम बरखेड़ा कायम की जनसंख्या 1805 और ग्राम बरखेड़ीमान की जनसंख्या 498 है। ग्राम में रोजाना आधा घंटा जल प्रदाय किया जाता है। जिसमे सभी की पूर्ति हो जाती है। जल कर के रूप में 100 रुपये प्रतिमाह प्रति घर से लिया जा रहा है। ग्राम बरखेड़ा कायम के 10 विधवा परिवारों को जलकर में छूट दी गई है।
 कार्यक्रम में बताया गया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा कायम में 97 लाख 95 हजार रुपये लागत से 15 मीटर उचाई की 1 लाख 25 हजार लीटर क्षमता वाली टंकी का निर्माण किया गया है। ग्राम में पानी सप्लाई के लिए 6 केजी प्रेसर की 3200 मीटर (6 इंच से 3 इंच के पाइप) की लाइन डाली गई है। ट्यूबवेल से सुम्पवेल तक पानी सप्लाई के लिए 10 के जी प्रेसर की 120 मीटर (3 इंच के पाइप) की लाइन डाली गई है। योजना मे ग्रामीणों का 5 प्रतिशत अंशदान 4 लाख 90 हजार रुपये है। अंशदान 100 रुपये प्रतिमाह प्रत्येक परिवार से 10 माह तक लिया जा रहा है। वर्तमान में 15 हजार रुपये जमा है।
 कार्यक्रम में बताया गया कि जिले के 219 गावों में जल जीवन मिशन योजना कार्यरत है। इसमें 46 गांव की योजना पूरी कर जल सप्‍लाई कार्य गांव में शुरू हो गया है। 350 गांवो की योजना स्‍वीकृति के लिए प्रस्‍ताव शासन को भेजा गया है। 
  राष्ट्रीय जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का एक देशवासी अभियान है। इसका लक्ष्य देश के हर ग्रामीण परिवार तक 2024 तक पीने का शुद्ध जल पहुंचाना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मिशन के जरिए मध्य प्रदेश के गांव में आबादी को नल से जल मुहैया करवाने के कारगर प्रयासों से अब हर घर नल से जल पहुचेगा। जल प्रत्येक व्‍यक्ति के लिए जीवन की पहली जरूरत है।
     जल जीवन मिशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्याओं से मुक्त करना है। गांव के प्रत्येक परिवार को शुद्ध जल पहुंचाकर बीमारी से बचाना है। सभी जरूरी और सार्वजनिक जगहों पर पेयजल की व्यवस्था कि जा रही है। जल जीवन मिशन में सुदूर गांव,आंगनवाड़ी केंद्रों, स्‍कूलों आदि में जल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही  है।