प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना से देवास की सुश्री कृतिका शर्मा बनी सफल उद्यमी, 10 व्यक्तियों को दे रही है रोजगार
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना से देवास की सुश्री कृतिका शर्मा बनी सफल उद्यमी, 10 व्यक्तियों को दे रही है रोजगार
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना से देवास की सुश्री कृतिका शर्मा बनी सफल उद्यमी, 10 व्यक्तियों को दे रही है रोजगार
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ लेकर देवास की रहने वाले सुश्री कृतिका शर्मा सफल उद्यमी बन गई है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजना से सुश्री कृतिका स्वयं तो रोजगार से जुडी है एवं अन्य बेरोजगारो को भी रोजगार दे रही है। सुश्री कृतिका शर्मा द्वारा कानूनगो कालोनी मोतीबंगला देवास में प्लींग-ब्लींग इण्डस्ट्री के नाम से माह जून में इकाई प्रांरभ कर 10 व्यक्तियों को रोजगार प्रदाय किया जा रहा है। इण्डस्ट्री से सुश्री कृतिका द्वारा 01 लाख रूपये की मासिक आय प्राप्त की जा रही हैं।
सुश्री कृतिका शर्मा कहती है कि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। ऑनलाईन ऋण प्रकरण तैयार कराकर केनरा बैंक ए.बी. रोड देवास में प्रेषित किया गया। केनरा बैंक द्वारा 23 लाख रूपये का ऋण होजयरी (कपडा निर्माण) के लिए स्वीकृत किया गया। उद्योग प्रांरभ होने से काफी प्रसन्न है एवं बैंक की किस्त भी नियमित चुकाई जा रही है। आत्मनिर्भर बनने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रही है।