स्वच्छता निरीक्षक पर कीटनाशक दवाइयों की खरीदी में फर्जी भुगतान करने व पेंशन प्रकरण रोकने का आरोप
मप्र श्रमजीवी सफाई कर्मचारी संघ ने सौंपा निगम आयुक्त को ज्ञापन
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास। नगर निगम के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक आर.एस. केलकर द्वारा वर्ष 2010 से 2014 तक कीटनाशक दवाइयों की खरीदी में फर्जी भुगतान किये जाने व पेंशन प्रकरण रोकने को लेकर भामसं से सम्बद्ध मप्र श्रमजीवी सफाई कर्मचारी संघ ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। शहर अध्यक्ष संजय सांगते (काका) ने बताया कि नगर निगम में पूर्व से कार्यरत आर.एस. केलकर मुख्य स्वच्छता निरीक्षक स्वास्थ्य विभाग प्रभारी द्वारा वर्ष 2010 से 2014 तक अपने कार्यकाल में खरीदी की गई कीटनाशक दवाइयों में लाखों रुपये का फर्जी भुगतान किया। जिसके संबंध में तत्कालीन महापौर द्वारा जांच की जाने के संबंध में जानकारी मांगी गई। जिसके तारतम्य में तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भी सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं स्टोर कीपर के बयान लिए गए। अत: इस संबंध में ईओडब्ल्यू में भी शिकायत हुई थी, जिसमें वर्तमान में भी जांच जारी है, जो श्री सूर्यवंशी डीएस.पी ईओडब्ल्यू के निर्देशन में जांच की जा रही है।
इसके पश्चात भी आर.एस केलकर मुख्य स्वच्छता निरीक्षक नगर निगम से सेवानिवृत्त होने के बाद उक्त अधिकारियों के द्वारा नगर निगम द्वारा अवैध रूप से श्री केलकर को मुख्य स्वच्छता निरीक्षक के पद पर संविदा नियुक्ति कर दी गई है जो नियमानुसार गलत है। इसके साथ ही श्री केलकर मुख्य स्वच्छता निरीक्षक के सेवानिवृत्त पश्चात पेंशन प्रकरण भी जांच जारी होने के बाद भी संचालनालय नगरीय प्रशासन भोपाल को स्वीकृति हेतु अवैधानिक रूप से भेजा गया है , जो न्यायसंगत नहीं है।
संघ ने निगम आयुक्त से मांग की है कि श्री केलकर मुख्य स्वच्छता निरीक्षक द्वारा वर्ष 2010-2014 के अपने कार्यकाल में कीटनाशक दवाइयों के खरीदी में लाखों रुपये का भ्रष्टाचार होने की शिकायत की जांच होने के कारण श्री केलकर मुख्य स्वच्छता निरीक्षक की संविदा नियुक्ति निरस्त की जाए व पेंशन प्रकरण पर भी रोक लगाने के आदेश प्रदान किए जाए। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र रांगवे, सुधीर पथरोड़, आनंद सांगते, शिव बिल्लौरे, संतोष टाक, लक्ष्मण खरे, विक्की लाल बंजारे, तौफीक खान, संतोष सुल्तानिया, अमर पचरोले, रवि वेद आदि उपस्थित थे